किसान सम्मेलन के जरिए भाजपा सरकार के किसान विरोधी कृत्यों का पर्दाफाश किया जाएगा : मनोज मिश्रा
- मोदी सरकार के किसान विरोधी तीन काला कानून के खिलाफ कांग्रेस का वर्चुवल किसान सम्मेलन 10 अक्टुबर को
- रामकृष्ण ध्रुव मैनपुर
मैनपुर – केन्द्र के नरेन्द्र मोदी सरकार के किसान विरोधी तीन काला कानून के खिलाफ कांग्रेस का किसान सम्मेलन 10 अक्टुबर को राजीव भवन कांग्रेस मुख्यालय से एआईसीसी के प्रदेश प्रभारी पी.एल.पुनिया, मुख्यमंत्री भुपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेतागण किसान सम्मेलन में आॅनलाईन जुडेंगे किसानों को संबोधित करेंगे वर्चुवल किसान सम्मेलन के लिए मैनपुर ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी द्वारा पुरी तैयारी कर ली गई है| इन्टरनेंट के माध्यम से इस किसान सम्मेलन से जुंडेंगे। ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी मैनपुर अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया 10 अक्टुबर दिन शनिवार को सुबह 11 बजे क्षेत्र के सभी कांग्रेस कार्यकर्ता जनपद पंचायत मैनपुर के सभाकक्ष में उपस्थित होंगे जंहा विडियों कांफ्रेस के माध्यम से किसान सम्मेलन में शामिल होंगे ।
श्री मिश्रा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आगे कहा मोदी सरकार सदन में आंकडो की अकड दिखा रही है देश के 65 करोड अन्नदाताओं की आवाज को दबा रही है, उनके मांगो को अनसुना कर रही है, अब तक मोदी सरकार के द्वारा मनमानी तरीके से लागू की गई योजनाओं को दुषपरिणाम देश ने देखा है| मनमानी तरीके से लागू की गई नोटबंदी और जीएसटी के कारण देश भर में रोजी रोजगार की गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है| बेरोजगारी एक विक्राल समस्या बन गई है|अर्थव्यवस्था तबाह हो गया है| अब मोदी सरकार वन नेशन वन मार्केट का नारा लगाकर कृषि क्षेत्र को बर्बाद करने में तुली है|
- चंद पुजींपतियों को हाथो में अन्नदाता के भविष्य को गिरवी रख रही है देश के 65 करोड किसानों को बेबसी ,बेरोजगारी की ओर ढकेल रही है| श्री मिश्रा ने आगे कहा पिछले 15 साल छत्तीसगढ में रमन के भाजपा शासनकाल के दौरान और अब वर्तमान में मोदी सरकार के शासन काल में किसानों पर अत्याचार हो रहा है|किसानों को रोज नई परेशानियों का सामना करना पड रहा है|मोदी सरकार के तीन काला कानून के खिलाफ देश भर में आक्रोश है सड़कों पर लोग उतरकर प्रदर्शन कर रहे है उन्होने आगे कहा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल की सरकार और कांग्रेस पार्टी किसानों की हक अधिकार की लडाई लड रही है|किसान सम्मेलन के जरिए भाजपा सरकार के किसान विरोधी आमजनता विरोधी कृत्यों का पर्दाफाश किया जाऐगा ।
श्री मिश्रा ने मैनपुर ब्लाॅक के सभी ब्लाॅक जोन सेक्टर पोंलिग बुथ वरिष्ठ कांग्रेस जनों, किसानों, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस , एनएसयुआई, सेवा दल, पिछडा वर्ग प्रकोष्ठ, किसान कांग्रेस , अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, विधि प्रकोष्ठ, सोशल मिडिया सहित समस्त प्रकोष्ठों एंव सम्मानित कांग्रेसजनों एंव समस्त किसानों को कोरोना को संक्रमण को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क लगाकर इस विडियों कांफ़्रेंस के माध्यम से कांग्रेस किसान सम्मेलन में शामिल होने की अपील की है ।