छग में 15 लाख रुपए के ड्रग्स जब्त, मुख्य आरोपी बिलासपुर से, रायपुर समेत प्रदेशभर में करते थे सप्लाई, ड्रग्स लेने वालों में प्रदेश के हाई प्रोफाइल महिलाएं भी शामिल
- विनोद सिंह की रिपोर्ट
छत्तीसगढ़ में कोकीन के मामले में पुलिस ने 7 और पेडलर्स को गिरफ्तार किया है। वहीं आरोपियों से 93.5 ग्राम कोकीन बरामद की है, जिसकी कीमत 15 लाख के आसपास बताई जा रही है। ड्रग्स सप्लाई करने वाला मास्टरमाइंड बिलासपुर से जिसे इलाहाबाद से गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपियों में जीआरपी में काम करने वाला एक आरक्षक भी शामिल है|
पिछले दिनों राजधानी में ड्रग्स सप्लाई को लेकर एक बड़ा मामला सामने आया था, जिसमें पुलिस ने दो आरोपी विकास बंछोर व श्रेयांश को पकड़ा था, जिसके बाद पुलिस टीम लगातार ड्रग सप्लायरों के और अन्य साथियों की खोजबीन में जुटी हुई थी, इस दौरान सात अन्य नाम सामने आए हैं, जिसमें अभिषेक शुक्ला उर्फ डेविड व मिन्हास उर्फ़ हनी ये दो लोग मुख्य सप्लायर बताए जा रहे हैं। जिनके द्वारा रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग समेत प्रदेश के अन्य जिलों में ड्रग सप्लाई करवाया जाता था।
इसके साथ इनके अन्य सहयोगी समेत कुल 7 लोगों को पुलिस ने अरेस्ट किया है। वहीं अभिषेक शुक्ला के पास कुल 93.5 ग्राम कोकीन बरामद किया गया है।
इसमें लक्ष्मण गाइन बिलासपुर में रहने वाला है जो कि जीआरपी में कार्यरत है। यह तस्करों को गाड़ियां उपलब्ध कराता था। इसके अलावा मुख्य आरोपी अभिषेक शुक्ला भी बिलासपुर से है, जिसे पुलिस ने इलाहाबाद से गिरफ्तार किया है।
रायपुर क्षेत्र में भी पकड़े गए कुछ लोग, पूछताछ जारी
खुलासे के दौरान रायपुर क्षेत्र में भी लगभग आधा दर्जन संदिग्ध लोगों के नाम सामने आए है। पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि पकड़े गए लोगों से पूछताछ जारी है जल्द ही उनके नामों के खुलासे भी किए जाएंगे।
हाईप्रोफाइल लोगों के नाम आ रहे हैं सामने
पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी अभिषेक शुक्ला सहित अन्य गोवा, पुणे से ड्रग्स लाकर यहां खपाते थे। विशेषकर रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग समेत प्रदेश के अन्य जिलों के होटल, नाइटक्लब, हुक्का बारो, फार्महाउस, बर्थडे पार्टी में ड्रग्स की सप्लाई की जाती थी। ड्रग्स लेने वालों में प्रदेश के हाईप्रोफाइल लोगों व महिलाओं के नाम सामने आने की बात भी कही जा रही है।