भाजपा सरकार ने किसानों से किए वादे को किया पूरा – गोवर्धन मांझी
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- मैनपुर में कृषक उन्नति योजना के तहत कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान हुए शामिल
गरियाबंद । प्रदेश की जनता से चुनाव के पूर्व भाजपा सरकार द्वारा किये गये वायदा को आज पूरा किया गया मोदी की एक और गारंटी पूरी हुई किसानो के विकास और उत्थान के लिए लगातार भाजपा सरकार द्वारा कार्य किये जा रहे हैं जिससे प्रदेश के किसानो में खुशहाली आ रही है। उक्त बातें मैनपुर में आयोजित कृषक उन्नति योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व संसदीय सचिव गोवर्धन मांझी ने कही।
तहसील मुख्यालय नवमुड़ा मंडी परिसर में आज मंगलवार को कृषि विभाग द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया मोदी की एक और गारंटी पूरी हुई कृषक उन्नति योजना के तहत प्रदेश के 24.72 लाख से अधिक किसानो के खाते में 13.320 करोड़ रूपये डाला गया है। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में मैनपुर विकासखण्ड के लगभग 30 किसानो को पूर्व संसदीय सचिव गोवर्धन मांझी ने प्रमाण पत्र वितरण किया । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा के जिला उपाध्यक्ष योगेश शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष दुलार सिन्हा, मनोहर बघेल, रामस्वरूप साहू, दिलीप साहू, गुरूनारायण तिवारी, जनपद सदस्य निर्भय ठाकुर, चैनसिंह कश्यप, संजय दुबे, बाबूलाल साहू, सरिता ठाकुर, हरिनाथ यादव, रामदास वैष्णव, बिशेश्वर सिक्का, प्रदीप शर्मा, यमराज ओटी, पवन पटेल, गुमान ठाकुर, कुंदन पटेल, देवन नेताम, ऋषि पटेल, जयराम पटेल, एसडीएम मैनपुर डाॅ तुलसीदास मरकाम, तहसीलदार जाली जेम्स, वरिष्ठ कृषि अधिकारी भावेश शांडिल्य, शशिकांत पटेल, नंदलाल देव, दिनेश कमलेश, शाखा प्रबंधक श्री इंग्ले, उत्तम सेन, गोपी नेताम, शिव साहू, भीखम मरकाम सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।