भाजपा सरकार बताएं छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी कब लागू होगी- रामकृष्ण ध्रुव
1 min read- शेख हसन खान, गरियाबंद
गरियाबंद। भाजपा सरकार द्वारा प्रदेश के रेस्टोरेंट और ढाबों में शराब परोसे जाने का निर्णय का कांग्रेस ने कड़ा विरोध जताया है। ब्लाक कांग्रेेस मैनपुर अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव ने कहा कि भाजपा सरकार शराब की ब्रांड की उपलब्धता के लिए ऐप बनाई है। सरकारी दफ्तरों में काम काज का मनिटरींग का कोई ऐप नहीं है। ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने सरकार के पास कोई ऐप नहीं है।
लेकिन शराब के ब्रांड के लिए सरकार ने ऐप बना लिया है विपक्ष में रहते शराबबंदी को लेकर बड़ी-बडी बाते करने वाले भाजपा अब शराब बिक्री के पैरोकार बन गए हैं। शराबबंदी को लेकर पांच सालों तक हल्ला मचाने वाले भाजपाई बताए। शराबबंदी कब होगी। चुनाव से पहले भाजपा के हर बड़े और छोटे नेता शराबबंदी की बात किया करते हैं अब चूप क्यो हैं।