भाजपा नेत्री एवं जिला पंचायत सदस्य नेहा सिंघल ने केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी से मुलाकात कर देवभोग नेशनल हाइवे 130 सी चौड़ीकरण की मांग की
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- जिला पंचायत सदस्य श्रीमति नेहा सिंघल ने नागपुर में केन्द्रीय मंत्री गड़करी से किया मुलाकात
- केन्द्रीय मंत्री ने संबंधित विभाग के अफसरों को तत्काल जानकारी उपलब्ध कराने का दिया निर्देश
गरियाबंद । भाजपा नेत्री एवं जिला पंचायत गरियाबंद के सदस्य श्रीमती नेहा सिंघल आज शुक्रवार को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से नागपुर स्थित उनके निवास में मुलाकात कर मैनपुर देवभोग नेशनल हाइवे 130 सी मुख्य सड़क चौड़ीकरण की मांग किया। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी ने राज्य के संबंधित अफसरों को फोनकर सड़क से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है जिससे अब यह उम्मीद लगाई जा रही है कि इस क्षेत्र की सबसे बड़ी मांग नेशनल हाइवे 130 सी का कार्य जल्द प्रारंभ होगा। इस सड़क का लाभ छत्तीसगढ़ सहित ओड़िशा के लोगों को मिलेगा।

जिला पंचायत सदस्य श्रीमति नेहा सिंघल ने केन्द्रीय मंत्री गडकरी को मांगपत्र सौपकर बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 130 सी अभनपुर राजिम गरियाबंद मैनपुर देवभोग से होकर ओड़िशा तक पहुंची है यह एक मात्र प्रमुख राष्ट्रीय सड़क है जो छत्तीसगढ़ राज्य के आदिवासी अंचल के लोगो को ओड़िशा राज्य से जोड़ती है। यह मार्ग जिले के व्यवसायिक औद्योगिक तथा पर्यटन विकास की दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण है। वर्तमान में अभनपुर से पोड़ लंबाई 40.40 किमी तथा मदांगमुड़ा से देवभोग ओड़िशा सीमा तक 27.60 किमी तक सड़क चौडीकरण का कार्य पूर्व हो चुका है लेकिन मैनपुर के झरियाबाहरा से मदांगमुड़ा तक लगभग 50 किमी लंबा सड़क जो उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व से होकर गुजरता है। अभी भी सिंगल है सकरी सड़क खराब है। सड़क किनारे साइड सोल्डर की मिट्टी बह गये है जिससे बड़े -बड़े गड्ढे हो गये निरंतर बढ़ते यातायात के दबाव के कारण सड़क के इस हिस्से में आये दिनो दुर्घटनाएं घटित हो रही है।
जिला पंचायत सदस्य नेहा सिंघल ने केन्द्रीय मंत्री को बताया कि आपके द्वारा नवम्बर 2024 में रायपुर में आयोजित आईआरसी के अधिवेशन में पोड़ से मदांगमुड़ा तक सड़क चैड़ीकरण हेतु घोषणा की गई थी। उक्त घोषणा अनुसार इस कार्य की शीघ्र स्वीकृति प्रदान कर सड़क निर्माण पूर्ण कराये जाने से क्षेत्रवासियों को अत्यंत राहत मिलेगा साथ ही वर्तमान आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए निवेदन किया गया है कि उदंती सीतानदी अभ्यारण्य से गुजरने वाले सिंगल सड़क के दोनों ओर तत्काल एक -एक मीटर चैड़ाई तथा सीमेंट कं्राकीटकरण सोल्डर निर्माण की स्वीकृति प्रदान किया जाये ताकि आवागमन सुलभ हो सके एवं दुर्घटनाएं रोकी जा सके। केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने जिला पंचायत सदस्य नेहा सिंघल को आश्वासन दिया है कि जल्द सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ होगा और इसके लिए तत्काल संबंधित विभाग के अधिकारियो को पूरी जानकारी और फाइल भेजने निर्देश दिया है। इस मौके पर दुर्ग जिले के भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के सहसंयोजक आनंद अग्रवाल एवं समाजसेवी आशुतोष सिंह राजपूत भी उपस्थित थे।
