भाजपा विधायक केसर सिंह की कोरोना से इलाज के दौरान मौत
लखनऊ, नोएडा। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस चरम पर है। सूचना मिल रही है कि बीच बरेली जिले के नवाबगंज से भाजपा विधायक केसर सिंह की बुधवार को कोरोना से निधन हो गया। वे कुछ दिनों से नोएडा के अस्पताल भर्ती थे, वहीं उन्होंने अंतिम सांस ली। कुछ दिनों पहले ही प्रदेश में कोरोना से ही दो विधायकों की मौत हो गई थी। कई सौ शिक्षकों की भी अभी तक कोरोना से मौत हो गई है। निधन की सूचना मितले ही समर्थकों और भाजपा नेताओं में शोक की लहर है। जब उनका तबीयत खराब हुआ भोजीपुरा स्थित मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। ठीक होने के बाद वे घर चले गये थे, लेकिन दोबारा से उनकी तबीयत खराब होने पर फिर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उन्हें प्लाज्मा की जरूरत थी।
उन्होंने प्लाज्मा के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट कर डोनेट करने की मांग की थी। 18 अप्रैल को हालत बिगड़ने पर उनके बेटे विशाल गंगवार ने सोशल मीडिया पर टिप्पणी की थी। आरोप था कि स्वास्थ्य विभाग अपने ही विधायक का इलाज नहीं करवा पा रहा है। उनके पापा को बेहतर इलाज नहीं मिल रहा है। उन्होंने प्रदेश सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े किए थे। आपको बता दें कि एक सप्ताह के अंदर विधायक की यह तीसरी मौत है। इससे पहले विधायक रमेश चंद्र दिवाकर और लखनऊ से भाजपा विधायक सुरेश श्रीवास्तव की भी कोरोना से मौत हो चुकी है।
आपको बता दे कि प्रदेश में इधर, एक सप्ताह के अंदर तीसरी मौत से उत्तर प्रदेश की राजनीति को तगड़ा झटका लगा है। वहीं सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री योगी ने विधायक की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।
दो साल पहले भी हो चुकी विधायक बेटे की मौत
घर वालों ने बताया कि दो साल पहले भी उनके बड़े बेटे मुनेंद्र सिंह की दो साल पहले बीमारी से मौत हो चुकी है। भाजपा विधायक केसर सिंह के घर में पत्नी, बेटा और दो बेटियां हैं। उनका छोटा बेटा विशाल गंगवार साथ में था। इसलिए जरूरी है कि कोरोना से बचना है तो सोशल डिस्टेंसिंग के साथ घर से बाहर पैर रखते ही मास्क जरूर लगाए.