Recent Posts

November 22, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने पार्टी पदाधिकारियों की नयी टीम में डा. रमन, राम माधव को बड़ी जिम्मेदारी

1 min read
  • नई दिल्ली, रायपुर
  • बता दें कि पार्टी ने पहली बार 12 राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए हैं जबकि राष्ट्रीय प्रवक्ताओं की संख्या बढ़ाकर 23 कर दी गई है
  • कुछ पुराने हैं कायम, नए ने बनाई जगह

भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने पार्टी पदाधिकारियों की नयी टीम की घोषणा शनिवार को की. पार्टी ने राम माधव और अनिल जैन सरीखे नेताओं को नई कार्यकारिणी में जगह नहीं मिली है जबकि सीटी रवि और तरुण चुग नए महासचिव बनाए गए हैं. राम माधव ने नए ऑफिस बियरर्स को बधाई दी है पार्टी को धन्यवाद कहा है, उन्होंने लिखा, ‘ मुझे एक वर्ष तक पार्टी की अहम जिम्मेदारी जेनरल सेक्रेटरी जैसा बड़ा ओहदा दिया गया था इसके लिए धन्यवाद.’वहीं नड्डा की राष्ट्रीय टीम में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है.

भाजपा अध्यक्ष ने अपनी टीम का एलान ऐसे समय किया है जब बिहार और पश्चिम बंगाल में विधान सभा चुनाव होने हैं . भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों का ऐलान कर दिया गया है। पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय महामंत्री, राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) और राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री, राष्ट्रीय प्रवक्ता समेत कई अहम पदों में बदलाव करते हुए कुछ नए चेहरों को भी मौका दिया है। इसमें डॉक्टर रमन सिंह, मुकुल रॉय अनन्पूर्णा देवी, बिजयंत पांडा को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है।

संजय मयूख, राजीव प्रताप रूडी, शाहनवाज हुसैन और गुरुप्रकाश को बिहार बीजेपी का प्रवक्ता बनाया गया हैा। आइये जानते हैं पार्टी संगठन में किसको क्या जगह मिली है:

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

डॉ. रमन सिंह, विधायक —– छत्तीसगढ़
वसुंधरा राजे सिंधिया, विधायक—– राजस्थान
राधा मोहन सिंह, सांसद—– बिहार
बैजयंत जय पांडा—–ओडिशा
रघुबर दास—– झारखंड
मुकुल रॉय—— पश्चिम बंगाल
रेखा वर्मा, सांसद—–उत्तर प्रदेश
अन्नपूर्णा देवी, सांसद—–झारखंड
डॉ. भारती बेन शियाल, सांसद—–गुजरात
डीके अरूणा——तेलंगाना
एम चौबा एओ—-नागालैंड
अब्दुल्ला कुट्टी —– केरल

राष्ट्रीय महामंत्री

भूपेंद्र यादव, सांसद —– राजस्थान
अरुण सिंह, सांसद—– उत्तर प्रदेश
कैलाश विजयवर्गीय—– मध्य प्रदेश
दुष्यंत कुमार गौतम, सांसद—- दिल्ली
डी.पुरून्द्रश्वरी——आंध्र प्रदेश
सीटी रवि, विधायक—–कर्नाटक
तरुण चुग—– पंजाब
दीलीप सौकिया, सांसद—–असम

आगामी माह में बिहार में होने जा रहे बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सांसद राधा मोहन सिंह को भी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है.पश्चिम बंगाल में भाजपा के सबसे चर्चित चेहरे मुकुल राय को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के तौर पर बड़ी जिम्मेदारी सौपी गई है. जबकि बंगाल के ही अनुपम हाजरा को नेशनल सेक्रेटरी बनाया गया है. लेकिन इसी बीच बंगाल भाजपा के पूर्व स्टेट प्रेसीडेंट राहुल सिन्हा नेशनल टीम में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो सके हैं.

भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या को पार्टी के युवा मोर्चा का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है और वह पूनम महाजन की जगह लेंगे.

भाजपा ने महासचिवों के रूप में राम माधव, पी मुरलीधर राव, अनिल जैन और सरोज पांडेय की जगह नये चेहरों को मौका दिया गया है. भाजपा ने राष्ट्रीय प्रवक्ताओं की संख्या बढ़ाकर 23 की, राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी को मुख्य प्रवक्ता बनाया गया और वह मीडिया प्रभारी भी बने रहेंगे.भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यभार संभालने के लगभग आठ महीने बाद पार्टी अध्यक्ष नड्डा ने नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा की है. जिस तरह ने पूनम महाजन की जगह भाजपा ने युवा सांसद तेजस्वी को अवसर दिया है उससे लगता है कि पार्टी नई कार्यकारिणी में महिलाओं और युवाओं को अवसर दे रही है. वहीं नए बदलाव के जरिए राज्यों का प्रतिनिधित्व किया जाएगा.

हालांकि अगर नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सूची पर नजर डालें तो कई नए चेहरों को जगह दी गई है जबकि राम माधव और अनिल जैन सरीखे दिग्गज नेताओं को नई टीम में जगह नहीं दी गई है. वहीं मुरलीधर राव का नाम भी लिस्ट में दिखाई नहीं दे रहा है.मध्य प्रदेश के चर्चित चेहरा कैलाश विजवर्गीय भी प्रमोट हो गए हैं और उन्हें राष्ट्रीय महामंत्री बनाया गया है. जबकि अमित मालवीय को सुब्रमण्यम स्वामी के विरोध के बावजूद अपनी जगह पर कायम हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *