Recent Posts

December 18, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

बिजली के दामों में वृद्धि को लेकर भाजपा का विरोध प्रर्दशन

  • राजगांगपुर‌|

राज्य सरकार द्वारा बिजली के दामों में वृद्धि को लेकर लोगों में भारी रोष है । जिसे लेकर राजगांगपुर भारतीय जनता पार्टी की ओर से विरोध प्रर्दशन किया गया । भाजपा नगर अध्यक्ष शंकर सिंह के नेतृत्व में तालकी पाडा से एक बाईक रैली निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया । तालकी पाडा से लिपलोई ओसीएल कालोनी होते हुए रैली वेस्को कार्यालय पहुंच । जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रर्दशन करते हुए राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और तुरंत बिजली के दामों में हुई वृद्धि को वापस लेने की मांग करते हुए वेस्को के कार्यवाही अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा ।

भाजपा अध्यक्ष शंकर सिंह ने कोरोना महामारी के समय नवीन सरकार द्वारा बिजली के दामों में वृद्धि को जन विरोधी एवं गरीब विरोधी बताते हुए इसका घोर विरोध किया । एक ओर जनता इस सहामारी से लड रही हैं दूसरी ओर लोगो के पास काम नही है लोग रोजी रोटी जुटाने में असमर्थ हैं उस समय राज्य सरकार का ये कदम जनविरोधी नही तो क्या है । जब की केंद्र सरकार ने इससे निपटने के लिए ८४ करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता की है ।

https://youtu.be/wnJEKdaqHg0

इसी क्रम में आए दिन शहर में बेतहाशा बिजली कटौती की ‌शिकायत दर्ज कराई गई । शहर मे एक दिन में बीसो बार बिजली गुल हो जाती जिससे लोगों को खासी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है । वेस्को अधिकारी ने यथा शीघ्र ही पावर कट की समस्या के समाधान का आश्वासन दिया । इस अवसर पर भाजपा विधायक प्रार्थी एवं राज्य कार्यकारिणी सदस्य नरसिंह मिंज महेंद्र माझी कुलदीप सिंह शशि रेखा सामल सुभद्रा राउत अनीता भट्टाचार्य सरबानी लहरी सुनील अग्रवाल मनीशंकर कोले हेमंत सिंह सुरेश पुरोहित शेखर दधिचि दिलिप साहू बुधनारायण साहू अरविंद कनानी किशोर कोईरी उपेंद्र यादव चितरंजन साहू गोविंदा सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *