आगामी निकाय चुनाव को लेकर भाजपा ने जारी किया अपना आरोप पत्र
बिलासपुर :नगरीय निकाय चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ बाकायदा एक आरोप पत्र जारी करते हुए प्रदेश सरकार पर कई तरह के इल्जाम लगाए हैं। भाजपा नगरी निकाय के संयोजक अमर अग्रवाल, भाजपा प्रवक्ता राजेश मूणत, और विजय शर्मा तथा ओपी चौधरी ने संयुक्त रूप से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जनता से वादाखिलाफी करने और चुनावी घोषणाओं को अधूरा छोड़ने का आरोप लगाया है। इस आरोपपत्र में कांग्रेश के खिलाफ 25 आरोप लगाए गए हैं।
मसलन इस घोषणापत्र में संपत्ति कर को आधार करने की चुनावी घोषणा से मुंह फेरनै, बेघरों को घर न देने, अवैध प्लाटिंग कर आम जनता के साथ दगाबाजी करने वालों को शह देने के साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा पेट्रोल 77 पैसे और डीजल पर एक रुपए 44 पैसे का वेट टैक्स घटाने को जनता के साथ मजाक निरूपित किया गया है। कांग्रेस की सरकार को शहरों और कस्बों में बसने वाले नागरिकों को शुद्ध पानी तक देने में नाकारा साबित होने का आरोप लगाते हुए आम जनता से आग्रह किया गया है कि वे इन्हीं सब बातों पर गंभीरता से विचार करते हुए निकाय चुनाव में कांग्रेस को बुरी तरह पराजित करें।