Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

ढाई साल के कार्यकाल पर सवाल खड़े करने से पहले अपने 15 साल की विफलताओं पर आत्मअवलोकन करें भाजपाई : संजय नेताम

मैनपुर। बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी रहे,गरियाबंद जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने प्रदेश की भूपेश बघेल नीत कांग्रेस सरकार के ढाई साल पूरे होने पर भाजपा नेताओं द्वारा किए जा रहे अनर्गल प्रलाप पर कड़ा प्रहार किया है। उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि प्रदेश में जब से कांग्रेस पार्टी की सरकार बनी है तब से सरकार जनकल्याण के लिए समर्पित होकर कार्य कर रही है। इन ढाई वर्षों में प्रदेश ने तरक्की के नए आयाम स्थापित किए हैं यदि भारतीय जनता पार्टी और उनके नेताओं को जनहितैषी सरकार के मात्र ढाई साल के लोकप्रिय कार्यकाल पर प्रश्नचिन्ह खड़े करने से पूर्व अपने अतीत को झांकना चाहिए जिसमें उनकी पार्टी की सरकार ने किस प्रकार छत्तीसगढ़ को बदहाली के 15 साल दिए हैं। उन्हें अपनी विफलताओं पर आत्मअवलोकन करना चाहिए।

ढाई सालों में जनसरोकारों को पूरा किया

सजंय नेताम ने सरकार के ढाई साल के कामकाज को संतोषप्रद बताते हुए सरकार के कार्यों को जनसरोकारों के लिए प्रतिबद्ध बताया और कहा कि आज प्रदेश के किसान खुशहाल जीवन जी रहे हैं और समृद्धि की ओर अग्रसर हैं। छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार 2500 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर धान खरीदी करने वाला देश का पहला सरकार है।

भारतीय जनता पार्टी के सांसद और विधायक की क्या उपलब्धि है?

कांग्रेस नेता सजंय नेताम ने कहा कि भाजपाईयों को प्रदेश सरकार पर आक्षेप लगाने के पूर्व इस क्षेत्र के निर्वाचित सांसद और विधायक की क्या उपलब्धि है यह बताना चाहिए। 15 वर्षों तक प्रदेश में भाजपा की सरकार रही है और विगत 15 वर्षों से क्षेत्र के साँसद और विधायक भी भाजपा के चुने जाते रहे हैं इसके बाद भी विभिन्न समस्याओं से जनता को भुगतना पड़ रहा है इसकी जिम्मेदारी भाजपा के नेता क्यों नहीं लेते ? क्षेत्र में बिजली कि समस्या पर क्या कार्य क्षेत्रीय विधायक के द्वारा किए गए? सुपेबेड़ा किडनी प्रभावितों के लिए क्या कार्ययोजना उन्होंने व उनकी सरकार ने बनाई थी? भाजपा के विधायक पूरे कोरोना के संकटकाल में कहां छुपे हुए थे ये भी भाजपा नेताओं को आरोप लगाने के पूर्व बताने चाहिए। क्या वे क्षेत्र की समस्याओं को विधानसभा के पटल पर रखने में सक्षम हुए या यूं ही हवाहवाई बातें करके आमजन को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं।

वादाखिलाफी से भरा रहा है भाजपा सरकार के 15 साल
उन्होंने भाजपा सरकार के 15 सालों को वादाखिलाफी से भरा हुआ बताया और कहा कि 2100 रुपये धान का समर्थन मूल्य देने की बात कहने वाली सरकार ने न तो 2100 रूपए में धान खरीदी की और न ही 300 रुपये बोनस की राशि प्रदान की। उनके सभी कार्य कमीशनखोरी से प्रेरित था। कोई भी कार्य जनसरोकारों से प्रेरित नहीं थी।

ढाई साल में 80% वादों पर खरा उतरी है प्रदेश सरकार

कांग्रेस नेता संजय नेताम ने सरकार के ढाई साल के कार्यकाल को छत्तीसगढ़ राज्य के लिए स्वर्णिम कार्यकाल बताते हुए कहा कि सरकार ने अपने चुनावी जन घोषणा पत्र के सभी बड़े वादों को पूरा करने में तत्काल तत्परता दिखाई है। सरकार गठन के अगले घँटे ही प्रदेश के किसानों के कर्जमाफी को अमलीजामा पहनाया गया इसके अलावा 2500 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी भी लगातार जारी है। बस्तर में उद्योगपतियों द्वारा अधिग्रहित की गई जमीन को वापस आदिवासी किसानों को लौटाई गई यह सरकार की किसान हितैसी और आदिवासी विकास की नीतियों का परिचायक है। सरकार ने ढाई वर्षों में अपने 80% वादों को पूरा कर चुकी है और अगले ढाई वर्षों में बाकी वादों को भी पूरा करने में प्रतिबद्ध है।

सरकार के कामकाज से जनता संतुष्ट

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ का किसान आज समृद्ध हो रहे हैं, युवा नए सपने बुनने लगे हैं, देश की जीडीपी कमजोर हो गई लेकिन छत्तीसगढ़ के विकास दर का सूचकांक अन्य राज्यों से बेहतर रहा, प्रदेश की आधी से ज्यादा आबादी सरकार के कामकाज से संतुष्ट हैं जो नवा छत्तीसगढ़ की नींव को मजबूती प्रदान करेगी इन सब के बीच भारतीय जनता पार्टी और उनके नेता अनावश्यक रूप से आरोप लगाकर अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने पर तुली हुई है जिसे जनता भलीभांति समझती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *