प्रदेश में किसानों की आत्महत्या मामले को लेकर बीजेपी ने राज्यपाल को सौंपी जाँच रिपोर्ट
- रायपुर
प्रदेश में लगातार हो रहे किसानों की आत्महत्या मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने आज महामहिम राज्यपाल सुश्री अनुशुंइया उईके जी से भेंट कर सौंपी जाँच रिपोर्ट 25 लाख मुआवजे की गयी मांग।
पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू जी के नेतृत्व में पूर्व संसदीय सचिव लाभचंद बाफ़ना पूर्व भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष संदीप शर्मा जी भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री गौरीशंकर श्रीवास पहुँचे राजभवन। इस दौरान राज्यपाल महोदया से करीब आधे घंटे की मुलाकात मे प्रदेश के कृषि और किसानों के हालात पर गंभीर चर्चा की गयी।
प्रतिनिधि मंडल ने अभनपुर के अलावा दुर्ग संभाग मे किसानों द्वारा की गयी आत्महत्या को लेकर ग्राउंड जीरो मे जाकर रिपोर्ट तैयार की थी जिसमें कर्ज के अलावा नकली कीटनाशक के चलते फसल का बर्बाद होना मुख्य बिंदु मे शामिल रहा। प्रतिनिधि मंडल ने मृतक किसानों के परिजनों को नौकरी के अलावा 25 लाख मुआवजा देने की मांग की।