Recent Posts

February 24, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

आरक्षण कटौती के खिलाफ नेशनल हाईवे पर भाजपाइयों ने किया चक्काजाम

  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी, कांग्रेस पर निशाना साधा

मैनपुर। भाजपा द्वारा 32% आरक्षण कटौती के खिलाफ आज बुधवार को नेशनल हाईवे 130 सी मैनपुर देवभोग मार्ग में ध्रुवागुड़ी में चक्का जाम कर दिया , बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक डमरूधर पुजारी ,पूर्व संसदीय सचिव गोवर्धन मांझी ,भाजपा मंडल अध्यक्ष गुरु नारायण तिवारी के नेतृत्व में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। इस दौरान विधायक डमरूधर पुजारी एवं पूर्व संसदीय सचिव गोवर्धन मांझी ने छत्तीसगढ़ के कांग्रेस सरकार पर प्रहार करते हुए कहा भूपेश बघेल सरकार आदिवासियों की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश कर रहा है अजजा वर्ग के लिए 32% आरक्षण की व्यवस्था की थी उसमें कटौती की गई है और छत्तीसगढ़ के कांग्रेस सरकार और कांग्रेस के विधायक मौन बैठे हुए हैं इससे साफ पता चलता है कि कांग्रेस सरकार आरक्षण विरोधी है।
आरक्षण कटौती के मामले को लेकर छत्तीसगढ़ के भूपेश सरकार को जमकर कोसा 
इस मौके पर प्रमुख रूप से भागीरथी मांझी उदयनाथ बाबा भाजपा मंडल अध्यक्ष गुरुनारायण तिवारी तानसिंह मांझी, माखन कश्यप ,हलमन धुर्वा, दैनिक राम मंडावी ,सनत मांझी, पेकू राम नायक, जितेंद्र मांझी ,संजय दुबे व बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता क्षेत्रवासी उपस्थित थे चक्काजाम के दौरान नेशनल हाईवे में सड़क के दोनों तरफ लंबी वाहनों की काफिला लग गई थी।