Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिया धरना, ली भाजपा सरकार बनाने की शपथ

  • उमेश उर्फ गोलू वर्मा, गरियाबंद

गरियाबंद। भारतीय जनता पार्टी ने आज गरियाबंद जिला मुख्यालय में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन करते हुऐ भूपेश सरकार जमकर आरोप लगाए। किसान को चलने सहित सरकार को गूंगी भेरी बताया। कार्यक्रम को प्रमुख रूप से पूर्व सांसद चंदूलाल साहू, विधायक डमरु धर पुजारी, पूर्व संसदीय सचिव गोवर्धन मांझी, पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्वेता शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फार मेमन, निलेश वरी साहू, ईश्वर वर्मा विभा अवस्थी, मनीषा हरित, बलदेव सिंह, हुंदल जिला भाजपा अध्यक्ष राजेश साहू प्यारे लाल सोनकर मुकेश दास वाणी राहुल सेन सुरेंद्र सोंटेक ने संबोधित किया।

इन नेताओं ने कहां की असफलताओं का नया कीर्तिमान रचने वाली कांग्रेस सरकार उखाड़ फेंकने की शुरुआत आज हो रही है। बड़बोले मुख्यमंत्री ने अपने नेताओं को टीवी के सामने लगाकर गंगाजल की शपथ दिलवाई लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ कर सत्ता हासिल की और फिर थक दिया।

भोली, भाली जनता ने उनके धोखे में आकर कुर्सी पर बैठाया है । पलट कर अपने साथ हो रहे अन्याय पर जरूर बदला लेगी, झूठे वादों और वादाखिलाफी का बुध के स्तर पर पर्दा फाश करना यह सरकार लोगों को धोखा देना बंद करें यह धोखेबाज सरकार अगले बार नहीं आने वाली हम अभी से आंदोलन कर रहे हैं।

हम भूपेश सरकार को चेतावनी देते हैं कि लोगों को ठगना बंद करें अन्यथा हम सड़क की लड़ाई जारी रखेंगे। भूपेश सरकार राहुल गांधी और सोनिया गांधी की बात छत्तीसगढ़ में किसी की बात नहीं सुनी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *