Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

भाजयुमो ने मोदी जी का जन्मदिन “श्रमेव जयते” के रूप में मनाया

1 min read
  • Rai‌pur|छत्तीसगढ़
  • 70वे जन्मदिन पर 70 कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया
  • प्रदेशभर में भाजयुमो कार्यकर्ताओ ने  कोरोना योद्धाओ व सफाई कर्मियों का घर जाकर सम्मान किया

भारतीय जनता युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ ने प्रदेश अध्यक्ष विजय शर्मा के आवाहन पर अपने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिन पूरे प्रदेश के प्रत्येक जिलो में मंडल स्तर पर कार्यकर्ताओं द्वारा  श्रमेव जयते के रूप में मनाया । जिसके तहत छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में स्वछता कर्मी व कोरोना योद्धाओ का उनके घर व कार्य स्थल जाकर सम्मान, स्वक्षता अभियान , वृक्षारोपण, मरीजो को फल वितरण व रक्तदान आदि किया गया।

भाजयुमो मीडिया प्रभारी अनुराग अग्रवाल ने बताया कि माननीय नरेंद्र मोदी जी के भावनाओ के अनुरूप उनके जन्मदिवस पर कवर्धा में भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष विजय शर्मा व जिला अध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी ने , दुर्ग में जिलाध्यक्ष दिनेश देवांगन ने, बालोद में जिलाध्यक्ष  अमित चोपड़ा ने,सरगुजा में जिलाध्यक्ष रितेश गुप्ता ने ,नारायणपुर में जिलाध्यक्ष सुदीप झा ने, जांजगीर चापा में जिलाध्यक्ष राजू महंत ने, बस्तर में जिलाध्यक्ष रजनीश पाणिग्रही, संग्राम राणा, कोंडागांव में जिलाध्यक्ष जसकेतु उसेंडी, जितेंद्र सुराणा,कांकेर में भाजयुमो प्रदेश मंत्री टेकेश्वर सिन्हा ने,महासमुंद में जिला महामंत्री सतबीर(विककी) सलूजा , भिलाई महामंत्री कन्हैया सोनी ने भाजयुमो कार्यकर्ताओ के साथ वृक्षारोपण कर ,कोरोना योद्धाओ को तिलक लगा ,शाल श्रीफल से, सफाईकर्मी बहनों को साड़ी  देकर उनका सम्मान किया व अस्पतालों में फल वितरण किया गया।

कोरबा में जिलाध्यक्ष चिंटू राजपाल व महामंत्री पंकज सोनी के नेतृत्व में भाजपा के साथ माननीय नरेंद्र मोदी जी के 70 वे जन्मदिन के प्रतीक में 70 कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया।भाजयुमो मोदी जी के जन्मदिवस  पर दीनदयाल जी की जयंती से लेकर गांधी जी की जयंती तक सेवा सप्ताह के रूप में मना रहा है। भाजयुमो के इस कार्यक्रम के संयोजक महामंत्री संजू नारायण सिंह, सह संयोजक जयप्रकाश यादव, अनुराग चौबे ने बताया कि रक्तदाताओं की सूची बनाने का कार्य प्रगति पर है व 23 सितंबर तक यह पूर्ण हो जाएगा व इसे जनता के  उपयोग हेतु समर्पित कर दिया जाएगा।  भाजयुमो महामंत्री संजू नारायण सिंह ने बताया कि सेवा सप्ताह मे आत्मनिर्भर भारत,वोकल फ़ॉर लोकल, ई वेस्ट निष्पादन, स्वदेशी कार्यकर्ताओ का सम्मान इत्यादि विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *