छत्रपति शिवाजी राजे सेवा समिति बिलासपुर द्वारा गरीब बस्ती में बांटा गया कम्बल
बिलासपुर:स्पॉट डोनर ब्लड ग्रुप बिलासपुर के तत्त्वाधान में छत्रपति शिवाजी राजे सेवा समिति द्वारा बिलासपुर से 40 किमी दूर बेलगहना रोड के जंगली क्षेत्र मांझी डोंगी बस्ती में टोकनी सूपा झाड़ू बनाने वाले मांझी जाति के जरूरतमंद परिवार को कम्बल बांटा गया।
छत्रपति समिति द्वारा बच्चो महिलाओ की बड़ी संख्या में गाँव पहुंचकर कम्बल वितरित किया गया। मांझी जाती के लोगो की परिस्थिति देखते हुए शीघ्र ही कपड़ा वितरण कार्यक्रम किया जावेगा।
जंगली क्षेत्र में अधिक ठंड को देखते हुए स्पॉट ब्लड डोनर की पहल पर छत्रपति समिति द्वारा शहर से दूरदराज क्षेत्र जाकर जरूरतमंद गरीब परिवारों को ही कम्बल बांटने का निर्णय किया गया था।
छत्रपति शिवाजी राजे सेवा समिति बिलासपुर द्वारा दूर गाव से आने वाले सिकल सेल पीड़ित मरीजो को विगत 5 वर्षों से निशुल्क ब्लड उपलब्ध कराया जा रहा है।
कोरोना काल मे छत्तीसगड़ से बाहर से आने वाले मरीजो को भी निशुल्क ब्लड के साथ देकर इलाज कराने से लेकर उन्हें वाहन कर घर पहुंचाने का कार्य भी किया जाता रहा है।
आज स्पॉट डोनर के सहयोग से गरीब जरूरतमंद परिवारों को कम्बल वितरण कर सामाजिक दायित्वों का निर्वहन छत्रपति समिति द्वारा किया गया है।
संस्था के सभी सदस्य इस नेक कार्य को कर उत्साहित नजर आए।
छत्रपति समिति की ओर से बड़ी सख्या में सदस्य गए थे जिनमे अजय भांडककर, राकेश बैगुर, प्रमोद भोसले, लोमस शिंदे, प्रकाश राव, महेंद्र जाधव, अजित महाडिक, युवा टीम के आयुष महाडिक, अंशु शेलार, प्रज्ञा शेलार एवम श्रीमती अनिता महाडिक, श्रीमती मनीशा भोसले, श्रीमती सुनीता घाडगे, बड़ी सँख्या में बच्चे उपस्थित रहे।