Recent Posts

December 27, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

थाना खल्लारी के ग्राम खुटेरी में हुये अंधे कत्ल का खुलासा, प्रेमिका का पति ही निकला घटना का मास्टर माइंट

1 min read
  • प्रेमिका, उसका पति व देवरो ने मिलकर रचा था षड़यंत्र घटना बाद बेहोशी की हालत में युवक को फेके थे कुंआ में
  • शिखा दास, महासमुंद

दिनांक 28.11.20 को प्रार्थी बेदराम सेन पिता पुनित राम सेन उम्र 46 वर्ष सा0 खुटेरी थाना खल्लारी जिला महसमुंद थाना खल्लारी आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका लड़का योगेश कुमार सेन पिता बेदराम सेन उम्र 21 वर्ष सा0 खुटेरी जो दिनांक 26.11.20 के रात्रि करीबन 09ः30 बजें अपने मां को भुनेश्वरी पटेल को उसके घर से लाने के लिए जा रहा हुॅ कहकर निकला जो आज दिनांक तक घर वापस नही आया है। आसपास रिस्तेदारो में पता तलाश किया पता नही चला। योगेश सेन का हुलिया 5 फीट 4 इंच, चेहरा गोल है, बाल काल रंग सौवला, सफेद रंग का शर्ट व जीन्स पहना है कक्षा 12 वी तक पढ़ा है।

https://youtu.be/IWmUqxWD1ic

हिन्दी बोलता है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना खल्लारी में गुम इंसान कायम कर जांच में लिया गया। प्रार्थी द्वारा आस पड़ोस एवं रिस्तेदारो के यहाॅ गुम इंसान योगेश कुमार सेन का पता तलाश किया गया, योगेश कुमार सेन नही मिला। जिसपर से प्रार्थी दिनांक 27,28.11.20 को गांव में बैठक एकत्र कर ग्रामवासियों को बैठक में अपने पुत्र गुम इंसान योगेश कुमार सेन को आस पड़ोस गांव के तलाब खेत-खलियान कुंआ-बाड़ी में तथा इधर उधर तलाश करने हेतु निवेदन किया गया। जिसपर से ग्रामवासियों द्वारा दिनांक 29.11.20 को बैठक में उपस्थित ग्रामवासियों द्वारा एक साथ एकत्र होकर गांव के अलग-अलग दिशा में टीम तैयार कर प्रत्येक मकान के बाड़ी कुंआ तलाब नहर नाली खेत खलियान में गुम इंसान योगेश कुमार सेन का तलाश किया गया।

तलाशी दौरान दिनांक 29.11.20 को ग्रामवासी मनहरण पांडे के खंडहरनुमा घर पीछे बाड़ी मनहरण पांडे का मकान जो करीब 8-9 वर्ष खाली पड़ा उक्त निवास में कोई निवासरत नही है। मनहरण पांडे के खंडहरनुमा बाड़ी कुंआ में एक शव डुबा हुआ कुंआ पानी में मरा हुआ उफला दिखा। उक्त शव को ग्रामवासी पंचानो की सहयोग से कुंआ से बाहर निकाल कर पहचना किया गया जो उक्त शव गुम इंसान योगेश कुमार सेन पिता बेदराम से उम्र 21 वर्ष सा0 खुटेरी थाना खल्लारी जिला महासमुंद निवास होना पहचान किया गया। जिसपर से थाना खल्लारी में मर्ग इंटीमेशन कायम कर जांच में लिया गया। शव को कुंआ पानी से बाहर निकाल कर देखने से शव तीन-चार दिन पुराना होना एवं मृतक के योगेश कुमार के सिर में तीन चोटे धारदार हथियार से मृतक के बाई आंख के बाजू में गहरा घाव का निशान पाया गया। जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से हत्या करने के नियत से चोट पहुचाकर हत्या किया गया। साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से मृतक योगेश कुमार सेन के शव को कुंआ पानी में फेक दिया गया है, अब तक की पुलिस जांच पंचो के राय एवं गवाहो के कथनो के आधार पर प्रथमदृष्टया अपराध धारा 302,201 भादवि0 का अपराध घटित होना पाया गया।

मृतक के शव पंचनामा कार्यवाही पश्चात मृतक के मृत्यु का सही कारण ज्ञात करने हेतु मृतक के शव को बागबाहरा अस्पताल से पोस्ट मार्डम कराया गया।जिसपर डाॅक्टर साहब द्वारा मृतक के शव का पी0एम0 कर संक्षिप्त पी0एम0 रिपोर्ट पर मृतक के सिर एवं चेहरे में धारदार हथियार से चोट पहुचाकर हत्या करना तथा मृतक को बेहोसी हालत में कुंआ में फेक देना। जिससे मृतक के बेहोसी हालत में पानी में गिरने से मृतक के पेट में पानी होना धारदार हथियार से चोट पहुचाकर हत्या करना बताया गया। है। जिससें अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 302,201 भावदि0 पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक महासमुंद द्वारा उक्त घटना को प्रथमदृष्टया मृतक के सिर में तीन चोट धारदार हथियार से मृतक के बाई आंख के बाजू में गहरा घाव का निशान पाया गया। जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से हत्या करने के नियत से चोट पहुचाकर हत्या किया गया। साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से मृतक योगेश कुमार सेन के शव को कुआॅ पानी में फेक दिया गया था हत्या करना प्रतीत होने से घटना को गंभीरता से लेते हुये थाना प्रभारी खल्लारी एवं सायबर सेल प्रभारी को टीम गठित कर हत्या के अज्ञात आरोपी के पतासाजी हेतु निर्देशित किया गया। जिसके आधार पर थाना प्रभारी खल्लारी एवं सायबर सेल प्रभारी द्वारा टीम गठित कर मृतक के परिवार एवं साथी, ग्रामवासियों से मिलकर पृथक-पृथक पूछताछ किया गया एवं मृतक द्वारा दिनांक 26.11.20 को मृतक द्वारा अपनी मां से कहे की मैं लेखराम की पत्नी भुनेश्वरी को अपने घर लाने के लिए जा रहा हॅू कहकर घर से निकलने की बात व मृतक को घर वापस नही आने की बात को आधार मानकर पुलिस टीम द्वारा जांच की गई। जांच पर भी मृतक योगेश कुमार सेन एवं संदेही लेखराम पटेल उर्फ बालाराम पटेल की पत्नी भुनेश्वरी पटेल से मृतक योगेश सेन का अवैध प्रेम संबंध होना पता चला। जिसके आधार पर संदेही लेखराम उर्फ बालाराम पटेल पिता भुखन पटेल उम्र 35 वर्ष सा0 खुटेरी एवं भुनेश्वरी पटेल पति लेखराम पटेल उम्र 30 वर्ष सा0 खुटेरी से पृथक-पृथक पूछताछ किया गया जो पूछताछ पर पुलिस को गुमराह करते रहे, बारिकी से पूछताछ करने पर अंतताः आरोपीगण बतायें की मृतक योगेश सेन का सेलून दुकान एवं आरोपिया भुनेश्वरी पटेल का फोटोकाॅपी, च्वाईस सेंटर ग्राम खुटेरी मेनरोड़ किनारे पर है। दुकान में खाली समय पर एक-दूसरे से बातचीत होते रहा था। जिससे एक-दूसरे में नजदीकीया आयी और प्रेम संबंध बन जाना बतायी। इसी वर्ष दशहरा के समय आरोपिया के पति लेखराम उर्फ बालाराम पटेल को मृतक योगेश सेन एवं पत्नी भुनेश्वरी पटेल के मध्य प्रेम संबंध होने की बात की जानकारी होने से पत्नी भुनेश्वरी को अपने फोटोकाॅपी दुकान जाने से मना कर दिया है। चुंकी आरोपी लेखराम पटेल का भी ग्राम तुसदा में फोटोकाॅपी एवं च्वाईस सेंटर का दुकान होना जहाॅ प्रातः 09 बजें दुकान चले जाना व शाम 06 बजें वापस आना बताया।

  • संदेही के चचेरा भाई डोमेन्द्र पटेल पिता नरसिंग पटेल व उनकी पत्नी निर्मला पटेल को भी मृतक योगेश सेन एवं भुनेश्वरी पटेल के मध्य प्रेम संबंध में की बात की जानकारी होने से डोमेन्द्र पटेल अपनी पत्नी निर्मला पटेल को भाभी भुनेश्वरी पटेल को उसके घर मृतक योगेश सेन के साथ प्रेम संबंध न रखने, परिवार में पता चल जाने से बदनामी होने खुनखराबी हो जाने के बात की समझाईश हेतु भेजना बताया गया तथा डोमेन्द्र पटेल द्वारा भी मृतक योगेश सेन को भाभी भुनेश्वरी पटेल के साथ प्रेम संबंध न रखने की बात, परिवार में पता चल जाने से बदनामी होने खुनखराबी हो जाने के बात की समझाईश दिया जाना बताया। उक्त बात की चर्चा दिनांक 27,28.11.20 की बैठक में डोमेन्द्र पटेल द्वारा बताया गया। आरोपी लेखराम पटेल मृतक योगेश सेन व पत्नी भुनेश्वरी के मध्य प्रेम संबंध होने की बात की जानकारी होने से परिवार में बदनामी होने की डर से योगेश सेन से ईष्र्या-द्वेष रखता था। दिनांक 26.11.20 को मृतक योगेश सेन काफी शराब पीया हुआ था। रात्रि करीब 10-11 बजें रात इसके घर आया काफी नशे में था, और कहा कि तुम्हारी पत्नी भुनेश्वरी से मेरा प्रेम संबंध है मैं उसके बगैर नही रह सकता, मुझे नींद नही आ रही है। मैं उसे अपने साथ अपने घर ले जाउंगा कहने लगा घर के आंगन पास शौचालय जाने के रास्ते पर खड़ा था। जिसे ऐसा मत करो कहकर समझाया तो योगेश सेन उत्तेजित होने लगा इस दौरान मेरी पत्नी भुनेश्वरी भी जाग गई थी तब मैं गुस्से में आकर घर अंदर से टंगीया निकालकर लाया और उसके सिर के पीछे एवं बाया आंख के पास ताबड़ तोड़ तीन चार वार किया। जिससें योगेश सेन जमीन में गिर गया और छटपटाने व तड़फने लगा जिन्दा था सांस चल रहा था।

मेरे पहने कपड़े में खुन लग गया था। जिसे मैं उतारकर योगेश सेन के शव को ठिकाने लगाने, छिपाने के लिए मद्द के लिए चचेरा भाई उमेश पटेल, सुरेश पटेल को बुलाने उसके घर गया और अपने घर बुलाकर लाया और शव को ठिकाने लगाने के लिए मैं पत्नी भुनेश्वरी, भाई उमेश पटेल, सुरेश पटेल चारो एक साथ मिलकर मेरे मकान से लगे करीब दो-ढ़ाई फिट उंचा दीवाल को पारकर मृतक योगेश सेन को मनहरण पांडे के खंडहरनुमा बाड़ी के कुंआ में फेंक दियें। योगेश सेन को फेंकते समय उसका खुन मेरी पत्नी की साड़ी एवं भाई उमेश पटेल, सुरेश पटेल के पहने कपड़े में भी खुन लगा था। जिसे तलाब पास में ले जाकर जला दिये है तथा जिस टंगीया से योगेश सेन को मारे थे एवं मेरे पहने हुये खुन लगे कपड़े को मनहरण पांडे के खंडहरनुमा बाड़ी कुंआ में केला पेड़ के नीचे छिपाकर रखा हूॅ बतायें। मृतक के खुन को व दीवाल में लगे खुन को मेरी पत्नी भुनेश्वरी दीवाल को चुना व जमीन में लगे खुन को गोबर से लिपाई-पोताई कर साफ कर देना बतायें और अपराध कराना स्वीकार कियें। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त टंगीया, खुन लगा कपड़ा जप्त किया गया। यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनु0अधिकारी (पुलिस) महासमुन्द श्री नारद कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में थाना खल्लारी प्रभारी दीपा केवंट, सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक संजय सिंह राजपूत, कपिश्वर पुष्प्कार, सउनि0 नवधाराम खाण्डेकर, तीर्थराज गुनेन्द्र प्रआर0 प्रकाश नंद, मिनेश धु्रव मुकेश पटनायक, माधवराम यादव, सतीश पांडे आर. कामता आवड़े, छत्रपाल सिन्हा, अजय जांगडे, चम्पलेश सिंह, दिनेश साहू, लाला राम कुर्रे, रमाकांत साहू, दुर्गा प्रसाद मोहंती, गणेशु बंजारे, गोविंद बेहरा, लोकेश चंद्राकर, कोमल साहू द्वारा की गई है।

नाम आरोपीगण-

01. लेखराम उर्फ बालाराम पटेल पिता भुखन पटेल उम्र 35 वर्ष सा. खुटेरी थाना खल्लारी जिला महासमंुद।
02. भुनेश्वरी पटेल पति लेखराम पटेल उम्र 30 वर्ष सा. खुटेरी थाना खल्लारी जिला महासमंुद।
03. सुरेश पटेल पिता भुवन पटेल उम्र 30 वर्ष सा. खुटेरी थाना खल्लारी जिला महासमंुद।
04. उमेश पटेल पिता भुवन पटेल उम्र 32 वर्ष सा. खुटेरी थाना खल्लारी जिला महासमंुद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *