Recent Posts

February 24, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

केंद्र के खिलाफ धरने में शामिल होकर नुवाखाई पर बुजुर्गों का सम्मान करेंगे जि.पँ. उपाध्यक्ष संजय नेताम

1 min read

गरियाबंद

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी देवभोग के तत्वावधान में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार इंजीनियरिंग व मेडिकल कॉलेज की प्रवेश के लिए सितंबर में आयोजित होने वाले जेईई व नीट प्रवेश परीक्षाओं को कोरोना संक्रमण के चलते वर्तमान में आयोजित न कर कुछ समय टालने के लिए केंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन रखा गया है जिसमें ब्लॉक कांग्रेस के समस्त कार्यकर्ताओं के साथ गरियाबंद जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम विशेष रूप से शामिल होंगे।

 इसके अलावा अंचल के प्रसिद्ध पारंपरिक पर्व नुवाखाई मना चुके क्षेत्रवासियों से सौजन्य मुलाकात कर बुजुर्गों व कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान करेंगे।

विदित हो कि गरियाबंद जिले के ओड़िशा के सीमावर्ती मैनपुर देवभोग क्षेत्र में नुवाखाई प्रमुख पारंपरिक पर्व माना जाता है जो भाद्रपद माह के तीज के बाद पंचमी से शुरू होकर एकादशी तक अलग-अलग क्षेत्रों में मनाया जाता है। इसी तारतम्य में कोरोना संक्रमण को मद्देनजर रखते हुए नुवाखाई का सार्वजनिक मिलन समारोह न रखते हुए जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम तेल नदी के उसपार 36 गाँवो के विभिन्न ग्रामों में बुजुर्गों, कांग्रेस कार्यकर्ताओं व वरिष्ठजनों के मध्य घर-घर जाकर उनका सम्मान कर नुवाखाई की शुभकामनाएं देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *