किसानों की परेशानी को लेकर ब्लाक कांग्रेस मैनपुर द्वारा धरना प्रदर्शन कर मैनपुर में जंगी रैली निकाली गई
- राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौपा गया
- शेख हसन खान गरियाबंद
गरियाबंद – तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर के दुर्गा मंच में आज मंगलवार को ब्लाक कांग्रेस कमेटी मैनपुर द्वारा धान खरीदी केन्द्रों में हो रही किसानों की परेशानियों और सरकार के किसान विरोधी रवैये के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर जंगी रैली निकाली गई। यह रैली नेशनल हाईवे होते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंच कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा। इस मौके पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने कहा पूरे प्रदेश में धान खरीदी केन्द्र में अव्यवस्था से किसान परेशान है भाजपा सरकार की कोशिश है कम से कम धान खरीदी किया जाय सोसायटी में बारदाना की कमी है जिससे किसानों को धान बेचने में परेशान होना पड़ रहा है सरकार किसानों से धान खरीदना ही नही चाह रही है। ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव ने राज्य सरकार पर तिखा प्रहार करते हुए कहा सरकार किसानों से झुठा वायदा कर सत्ता में आ गई है ।
72 घंटा के अन्दर किसानों को धान का भुगतान देने का वायदा किया था लेकिन धान बेचने के बाद किसान भुगतान के लिए चक्कर लगा रहे है चुनाव के समय किसानों से 3100 रूपये में धान खरीदी का वायदा किया था चुनाव के बाद जनता के साथ छल कर रही है। ब्लाक कांग्रेस महामंत्री गेंदु यादव ने कहा धान खरीदी केन्द्रों में अनिमितता देखने को मिल रहा है किसानों को गारंटी के नाम पर छला गया है आज ग्रामीण इलाके में टोकन नही कट रहा है ऑनलाईन टोकन काटने में भारी परेशानी हो रही है इस मौके पर प्रमुख रूप से जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम,ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव,महामंत्री गैंदु यादव,युवा कांग्रेस अध्यक्ष सोहन नागेश,एस एस यु आई अध्यक्ष सोनु यादव,महिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रिंयका कपिल,किसान संघर्ष समिति अध्यक्ष टीकम कपिल,डोमार साहू,तनवीर राजपूत,शाहीद मेमन,भानु सिन्हा,रोहन मरकाम,पारेश्वर नेगी,थानुराम पटेल,निहाल नेताम,पीलेश्वर सोरी,गजेन्द्र यादव,लोकनाथ साहू,बृजलाल सोनवानी,गंगाराम जगत,पूर्व सरपंच गयचंद कोमर्रा,जाड़ापदर सरपंच हरचंद ध्रुव,लोकेश साण्डे,कोमल ठाकुर,खेलन साहू,नेपाल सोरी,पवन जगत,दीवान,रामभरोसा,हरिश्वर पटेल,दुलेन्द्र नेगी,दयाराम यादव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे। धरना प्रदर्शन का संचालन महामंत्री गैंदु यादव ने किया तो वहीं अभार प्रदर्शन ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव ने किया।