Recent Posts

December 28, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने कॉलेज के प्राचार्य को दी धमकी, कहा- हद में रहो, वरना यहां रहने लायक नहीं छोड़ेंगे

एक ओर जहां प्रदेश में सत्ताधारी दो खेमे में खिंचतान बना हुआ है, वहीं, दूसरी ओर ब्लॉक लेवल के कांग्रेस नेता पूरे शबाब में हैं। वे लगातार सत्ता का दुरूपयोग करने में लगे हुए हैं। ऐसा ही मामला रतलाम जिले से सामने आया है, जहां ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने कॉलेज के प्राचार्य को धमकी दी है। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य को सरेआम मध्यप्रदेश के रतलाम में रहने लायक नहीं छोड़ने की धमकी दी है।

मिली जानकारी के अनुसार महाविद्यालय में भवन निर्माण के लिए खुदाई करवाया जा रहा है। खुदाई के दौरान कॉलेज की दीवार ढहकर नाले में गिर गई थी। नाले से दीवार का मलबा तो हटा दिया गया लेकिन एनएसयूआई पदाधिकारी दीवार को फिर बनाने और गंदगी साफ करवाने की मांग को लेकर प्राचार्य से मिलने पहुंचे थे। वे प्राचार्य डॉ आर के कटारे को को ज्ञापन दे ही रहे थे कि उसी दौरान प्राचार्य ने ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विजय सिंह चौहान को उनके नाम से पुकार लिया। बस इतना सुनना था कि विजय चौहान बुरी तरह भड़क गए और प्राचार्य से ऊंची आवाज़ में बात करने लगे, इस दौरान उन्होने शालीनता की सारी हदें पार कर दी।

वो कहने लगे कि मुझे विजयजी कहिए, जब प्राचार्य ने कहा कि आप स्टूडेंट रह चुके हैं तो ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष और अधिक बदसलूकी पर उतर आए। इतना ही नहीं उन्होने प्राचार्य को ये धमकी भी दे डाली कि वो उन्हें रतलाम में रहने लायक नहीं छोड़ेंगे। मामला यहीं खत्म नहीं हुआ, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने निर्माण एजेंसी पीआईयू के अधिकारी को भी एफआईआर करने की धमकी दे दी। इस पूरे मामले में प्राचार्य काफी देर तक उन्हें समझाने की कोशिश करते रहे, लेकिन विजय चौहान पर पद का नशा इस कदर हावी था कि उन्होने न तो प्राचार्य के पद का सम्मान किया न उम्र का।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *