रक्तदान के प्रति लोगों में जागरूकता लाने मायुमं ने चौक चौराहों पर जगाया अलख
राउरेकला। मारवाड़ी युवा मंच राउरकेला शाखा लगातार सामाजिक कार्यों में अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहा है और राउरकेला के हर मंच पर अपनी उपस्थिती दर्ज करता है. शुक्रवार14 जून, विश्व रक्त दाता दिवस पर अध्यक्ष प्रतीक क्याल की अध्यक्षता में लोगों में रक्त दान के प्रति लोगों में जागरूकता लाने चौक चौराहों पर अलख जगाया। इसके लिए जागरूरकता शिविर का आयोजन किया गया।शुक्रवार की सुबह 5.30 बजे शाखा के 22 युवा राउरकेला बस स्टैंड , रेलवे स्टेशन , बिसरा चौक , ट्रैफिक गेट , उदितनगर चौक , एस टी आई चौक , बंसंती चौक पर वहाँ आने जाने वाले राहगीर, मोर्निंग वाक करते लोगो को रक्त दान के फायदे समझाए गए एवम रक्त दान करने , स्वेच्छिक रक्त दाता बनने के फायदे बताये गए ।राउरकेला के सन्दर्भ में रक्त दान , रक्त बैंक , रक्त सम्बंधित सुविधाएं और सुधार पर व्यापक चर्चा सुबह सुबह पार्क में आने वाले सभी प्रबुद्ध और गणमान्य जनो को लेकर की गयी ।
सबको लीफ्लेट्स बांटे गयें जिसमे रक्त दान करने से हमारे शारीर को होने वाले फायदे बताये गए । सुबह सुबह स•भी अखबारों में रक्त दान के फायदे बताती लीफ्लेट्स बंटवाई गयी। बस और आटो पर रक्तदान के फायदे वाले पोस्टर चिपकाये गए ।मायुम द्वारा यह बताया गया की कई कारणों से इन दिनों रक्तदान जरूरी होता जा रहा है, लेकिन सबसे अच्छी बात यह है कि रक्त देने से जरूरत मंद लोगों को जीवन दान मिलता है, साथ ही साथ रक्त दाता को स्वास्थ्य लाभ भी प्राप्त होते हैं। रक्तदान से शरीर में आयरन की मात्र संतुलित रहती है , हृदय घात से दूर रखता है , कोलेस्ट्रॉल कम होता है , रक्तचाप नियंत्रित रखता है , रक्त में नयी कोशिकाओं का सृजन होता है। इसके अलावा किसी मरीज का जीवन बचाने से जो शांति और खुशी आपको मिलती है उसे मापा नहीं जा सकता। जॉगर्स पार्क में समाज के बहुत से प्रबुद्ध और गणमान्य जन उपस्थित थे,जिन्होंने मायुम के इस प्रयास को सराहा एवम आगे भी इसी तरह निस्वार्थ सेवा करते रहने को कहा।हमारा उद्देश्य रक्त दान के प्रति समाज में फैली भ्रांतियों को दूर करना एवम पहली बार रक्तादान के लिए तैयार करना है । इस कार्यक्रम में रक्त संयोजक संजय मित्तल , रक्त सह संयोजक अमृत अग्रवाल , उपाध्यक्ष अनूप अग्रवाल , सचिव रविकांत शर्मा , कोषाध्यक्ष सुनील बंसल , सह सचिव मोहित अग्रवाल , सह कोषाध्यक्ष अंकित अग्रवाल , पी आर ओ नरेश सिंघल , रवि अग्रवाल , कैलाश मित्तल , प्रित्तुल मित्तल , प्रतिक अग्रवाल , सुरेश अग्रवाल , ललित अग्रवाल , बसंत अग्रवाल सहित दजर्नो युवा कार्यकर्ताओ ने हिस्सा लिया।