विश्व रक्तदाता दिवस पर मायुमं व जीवन बिंदू का लगा साझा रक्तदान शिविर
छह दर्जन से अधिक युवाओं ने आरजीएच ब्लड बैंक में किया स्वैच्छिक रक्तदान
राउरेकला। मारवाड़ी युवा मंच राउरकेला शाखा एवं जीबन बिंदु, वार्ड नं11की बीजद इकाई राउरकेला द्वारा शुक्रवार को मायुम के अध्यक्ष प्रतीक क्याल एवं जीवन बिंदु के संयोजक सुशांत परिड़ा के नेतृत्व में विश्व रक्तदाता दिवस पर आर जी एच ब्लड बैंक में वृहत रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। मंच की ओर से बताया गया कि इस भीषण गर्मी में राउरकेला के ब्लड बैंक में रक्त की भारी कमी है। हमारा उद्देश्य राउरकेला में रक्त की कमी को दूर करने में एक छोटा सा प्रयास है एवं हम ज्यादा से ज्यादा प्रथम बार रक्तदान करने वाले पुरुष एवं महिलाओ को प्रोत्साहित कर उन्हें भी रक्त दाता बनाने की विशेष मुहीम चला रहे है। इस शिविर में छह दर्जन से अधिक रक्त संग्रह किया गया, मायुम के इस कार्यक्रम के संयोजक संजय मित्तल एवम सह संयोजक अमृत अग्रवाल रहे। शिविर में बतौर अतिथि विधायक श्री शारदा प्रसाद नायक, डॉ दीनबंधु पंडा, डायरेक्टर थे। इस अवसर पर डॉ कवी सथपथि, डिप्टी डायरेक्टर, डॉ पंडित साहू, ब्लड बैंक आफिसर, डॉ समिन कु पात्र (टेक्निकल सुपरवाइजर), मुरलीधर पल्लई उपस्थित थे। रक्तदान शिविर में समाज के अनेक प्रबुद्ध जनों ने शिरकत की।
इस अवसर पर सुभाष स्वाई, बीजद यूथ प्रेसिडेंट, मायुम के प्रांतीय सचिव अजय शर्मा , प्रांतीय उपाध्यक्ष नरेश अग्रवाल, संस्थापक अध्यक्ष प्रवीण गर्ग , पूर्व अध्यक्ष एवं प्रांतीय रक्तदान संयोजक जीतेन्द्र अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष बबल गोयल, निवतर्मान अध्यक्ष विकास शर्मा, के अलावा अनेक गणमान्य प्रबुद्ध जन उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में मायुम के उपाध्यक्ष अनूप मोदी, उपाध्यक्ष रोहित काबरा, उपाध्यक्ष विजय गोयल, सचिव रविकांत शर्मा , सह सचिव मोहित गुप्ता, सह कोषाध्यक्ष अंकित अग्रवाल , पि आर ओ नरेश सिंघल, प्रितुल मित्तल, ललित अग्रवाल, अिभषेक अग्रवाल, आनंद खोवाला, योगेश अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, प्रतिक अग्रवाल, विनीत गोयल , ह्रदय सुरेका, पंकज गर्ग का विशेह योगदान रहा। जीवन बिंदु के अनिल मल्लिक, भगवन परिड़ा , लक्ष्मी नारायण, संजीव, सोनू राखित, प्रफुल नाथ, सचिन नायक , संतोष नायक , भारत दास , निरंजन चौधरी , ज्योत्स्ना नायक, बिचित्र बारीक़, रीना बारीक़, मोनालिषा बारीक़, प्रभात नायक का विशेष योगदान रहा।