वैक्सीन लगवाने से पहले करें ब्लड डोनेट : अभाविप
- गोलू कैवर्त बलौदाबाजार
प्रदेश में जारी वैक्सीनेशन को लेकर हाईकोर्ट के हस्तक्षेप के बाद अब 18 से 44 वर्ष के लोगों का वैक्सीनेशन शनिवार से प्रारंभ हो गया है, लेकिन जानकारी के अनुसार वैक्सीनेशन होने के पश्चात आने वाले 60 से 90 दिनों तक ब्लड डोनेट नहीं किया जा सकता।
मशलन यह एक ब्लड की जरूरत मरीज के लिए काफी परेशानी का सबब बन सकता हैं। साथ ही 2 से 3 माह का सायकल भी एक बहुत ही लंबा समय है, ऐसे में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा एक अच्छी पहल शुरू की गई है जिसमे अभाविप ने बलौदाबाजार जिले सहित प्रदेश के युवाओं से अपील किया कि वैक्सीनेशन से पहले अधिक से अधिक ब्लड डोनेट कर आमजनों की सहायता करें।
उल्लेखनीय है कि कोरोना से संक्रमित हुए नागरिक को प्लाज्मा डोनेट करने के लिए 30 दिन से अधिक होना अनिवार्य है, साथ ही ऐसे में जरूरत मन्द लोगो को ब्लड नही मिल सकेगा। इसी के मद्देनजर अभाविप बलौदाबाजार जिला के जिला संयोजक तेजस्वी साहू द्वारा सर्वप्रथम स्वयं ब्लड डोनेट कर जिले के सभी वर्ग के लोगों को वैक्सीनेशन से पहले ही ब्लड डोनेट करने की अपील किया गया है।
इन्होंने किया ब्लड डोनेट
वैक्सीनेशन से पहले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला बलौदाबाजार के कार्यकर्ता सहित जिला संयोजक तेजस्वी साहू, रविकांत बंजारे, हेमंत कुमार सेन, धरम पैकरा, रूद्र शंकर वर्मा, पुष्पेंद्र पटेल सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने ब्लड डोनेट कर आमजनों को संदेश दिया है।