Recent Posts

December 18, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

डीएवी पब्लिक स्कूल ,जगन्नाथ क्षेत्र रजत जयंती उपलक्ष में रक्तदान शिविर

  • सुसुश्री पात्र, अंगुल

अनुगुल। जिले की तालचेर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल, जगन्नाथ क्षेत्र में रजत जयंती उत्सव उपलक्ष पर एक रक्तदान शिविर (रुधीरार्पणम) का आयोजन विद्यालय परिसर के अंदर उत्साह के साथ संपन्न हो गई है l शिविर को डीएवी समूह आंचलिक निदेशक श्री सुरेंद्र कुमार भोई द्वारा उद्घाटन क्या गया था l इस दौरान सम्मानित अतिथि के तौर पर महानदी कोलफील्ड लिमिटेड जगन्नाथ क्षेत्र कार्मिक अधिकारी श्री बिरंचि नारायण दास के साथ अन्य वरिष्ठ अधिकारी अपना योगदान देते हुए काफी सराहना किए हैं l

विद्यालय के अध्यक्षा श्रीमती शुक्ला चक्रवर्ती उपस्थित रहते हुए रक्तदाताओं का हौसला बुलंद किए थे एवं ” रक्तदान जीवनदान ” का महत्व के बारे में अपना वक्तव्य रखते हुए सभी को समझाए थे l रक्तदान कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के स्काउट, गाइड , एनसीसी , रेडक्रॉस विभाग के विद्यार्थी अपना योगदान देते हुए चार चांद लगा दिए थे l विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाएं, कर्मचारी , अभिभावक, तथा पुरातन विद्यार्थियों ने रक्तदान करते हुए शिविर को सफल किए थे l रक्तदान शिविर का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक सीताराम रणा द्वारा क्या गया था l