Recent Posts

December 28, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जय श्री राम सेवा ट्रस्ट, तालचेर ( उड़ीसा ) की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन

1 min read
  • रिपोर्टर दिलीप कुमार चोपदार, अंगुल 
  • कुल 66 यूनिट रक्त संग्रह किया गया 

अनुगुल। जिले के तालचेर ब्लाक अंतर्गत “डेरा ” खेल मैदान परिसर में एक रक्तदान शिविर का आयोजन जय श्री राम सेवा ट्रस्ट तालचेर (ओड़ीसा )की ओर से उत्साह के साथ संपन्न हो गई है। ट्रस्ट के अध्यक्ष गितीश कुमार प्रधान एवं संपादक विशिष्ट समाजसेवी विभूति साहू द्वारा संचालित रक्तदान शिविर में कुल 66 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।

श्री प्रधान एवं श्री साहू जी का कहना है कि आज के दिन भारत के लिए एक गौरव का दिन है , आज के दिन में पुलवामा में हमारे वीर जवान देश को रक्षा करते हुए शहीद हुए थे ,लिहाजा आज के दिन को स्मरणीय करने के लिए ” रक्तदान , जीवनदान ” के जरिए प्रयास कर रहे हैं ।

गौरतलब है कि जय श्री राम सेवा ट्रस्ट द्वारा अंचल में अनेक जनहित कार्य अंजाम दिया जा चुका है एवं आज का रक्तदान शिविर 9 वा रक्तदान शिविर है l उल्लेखनीय है कि शहीद दिवस को एक अनोखा ढंग से पालन करते हुए रक्तदान देने को उत्साहित करने के लिए अंचल के निवासी सभी वर्ग के लोग काफी प्रशंसा किए हैं । रक्तदान शिविर के दौरान हमारे स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह , जयि राजगुरु चंद्रशेखर आजाद एवं अन्य वीर शहीद जवानों को फूल देते हुए एवं दीप जलाते हुए श्रद्धांजलि अर्पण किया गया था l