एसपीओ भाव्या द्वारा किया गया रक्तदान
बिलासपुर से प्रकाश झा
लड़किया पुरुषों के आधिपत्य वाले प्रत्येक क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दमदारी से दर्ज कराई है। पुलिस, सेना, चिकित्सा, शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक क्षेत्र से लेकर श्रमिक तक की भूमिका में लड़कियां कहीं न कहीं प्रतिस्पर्धी के तौर पर अपनी मौजूदगी का एहसास लगातार कराती जा रही हैं। कामकाज के क्षेत्रों में तो लड़कियां की भूमिका दिख रही है, लेकिन रक्तदान जैसे कार्यों में इनकी आंशिक भागीदारी रहती है।
रक्तदान में लड़कियों की भागीदारी पुरुषों से कम नहीं है। रक्तदान आवश्यक भी है। इस संदेश को लेकर बिलासपुर की बेटी लगातार काम कर रही है। अभी भाव्या शुक्ला एसपीओ तौर पर पुलिस प्रशासन के साथ काम कर रही है ।
अपने कार्य क्षेत्र के अतिरिक्त विभिन्न सामाजिक संगठनों के माध्यम से महिला सशक्तिकरण को लेकर लगातार काम करती है। इसी कड़ी में आज अपोलो हॉस्पिटल में एक जरूरतमंद मरीज को ब्लड की जरूरत पता चलने पर तत्काल जाकर ब्लड डोनेट किया।और उन्होंने कहा कि आप अपना रक्तदान करके भी किसी को नया जीवन दे सकते हैं। रक्तदान आवश्यक है स्वास्थ्य के लिए समाज के लिए। आइये और सभी रक्तदान करे।