Recent Posts

January 23, 2026

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

रक्तदान ही महादान : लिटेंदू मोहंती

Blood Donation-Mahadan-Linted

कटक।  रक्तदान ही महादान है। रक्तदान प्रत्येक 6 महीने में एक बार करना चाहिए। इससे शरीर के रक्त की सफाई हो जाती है। यह बातें  मारवाड़ी युवा मंच एवं कमिश्नरेट आफ पुलिस की ओर से आयोजित कटक के काठगढा साही  स्थित तेरापंथ भवन रक्तदान शिविर में एसीपी एवं ब्लड डोनेशन के नोडल आBlood Donation-Mahadan-Lintedफिसर लिटेंदू मोहंती ने कही।

 

रविवार को तेरापंथ भवन में मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष  बजरंग चिमनका के नेतृत्व में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। इस शिविर में कमिश्नर आॅफ पुलिस की ओर से कई अधिकारी मौजूद थे जिसमें जिसमें कमिश्नर आफ पुलिस ब्लड डोनेशन नोडल आॅफिसर एसीपी लिटेंदू मोहंती एवं पूरी घाट थाना के थाना प्रभारी रश्मि रंजन साहू प्रमुख रूप से उपस्थित थे। इस रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि पुलिस कमिश्नर सत्यजीत महंती किसी कारण बस व्यस्त रहने के कारण कार्यक्रम में उपस्थित नहीं रह सके एसीपी लिटेंदू मोहंती ने कहा कि कमिश्नर आॅफ पुलिस की ओर से अब तक 40 रक्तदान शिविर से 3511 यूनिट रक्त संग्रह किया जा चुका है। इस शिविर में 92 यूनिट रक्त संग्रह किया गया इस रक्तदान शिविर में मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक अशोक शर्मा ,अतुल क्याल ,प्रकाश अग्रवाल, हेमंत अग्रवाल ,गुलजारीलाल लडानिया ,सूरज लडानिया ,चंदन बथवाल, विकास शर्मा ,आशीष क्याल, किशोर आचार्य  आदि कार्यकतार्ओं का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *