Recent Posts

January 10, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

अरपा नदी में मिला 13 साल के बच्चे का शव

  • प्रकाश झा की रिपोर्ट

सनीचरी रपटा के पास 13 साल की बच्चे की लाश अरपा नदी में मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया, वही पानी मे तैरती लाश मिलने की खबर आसपास के इलाकों में आग की तरह फैल गयी,और देखते ही देखते मौके पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा,जिसके बाद लोगों इसकी सूचना लोगों ने सरकंडा पुलिस को दी और पुलिस मौके पर पहुंच गई, और काफी मशक्कत के बाद चौक को बाहर निकाला गया। और पूछताछ के बाद पुलिस ने बच्चे की शिनाख्ती जबड़ा पारा निवासी आयुष सोनी उम्र 13 वर्ष के रूप में की है। 

मिली जानकारी के अनुसार बच्चा शुक्रवार की दोपहर घर से खेलने की बात कहकर निकला था,वही दोस्तों के साथ खेलते खेलते बच्चे ने फ्रेश होकर आने की बात कहकर नदी की ओर गया था। शाम तक खोजबीन के बाद बच्चा नहीं मिला, जिसके बाद परिजनों ने शुक्रवार की रात बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट सरकंडा थाने में दर्ज कराई। शिकायत के बाद थाना प्रभारी ललिता मेहर समेत सरकंडा थाने के समस्त स्टाफ ने बच्चे की काफी खोजबीन की लेकिन बच्चे का कुछ पता नहीं चला।

इसी बीच शनिवार की सुबह पुलिस को बच्चे की लाश नदी में मिलने की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस ने उक्त मामले की जानकारी परिजनों को दी और इस तरह पुलिस और परिजन मौका ए वारदात पर पहुंच गए। घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने अपने बच्चे की शिनाख्ती कि इस दौरान बच्चे की लाश देखकर मानो परिजनों पर पहाड़ टूट पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *