जिला सत्र न्यायधीश कांता मार्टिन का शव फाँसी से लटका हुआ मिला
मुंगेली की जिला सत्र न्यायधीश कांता मार्टिन का शव फाँसी लगे हालत में उनके शयन कक्ष में बरामद हुआ है। 55 वर्षीय श्रीमती मार्टिन अकेली रहती थी, उनके पति की करीब डेढ़ साल पहले मौत हो गई थी।
आज सुबह जब देर तक जिला सत्र न्यायधीश के बंगले का दरवाजा नही खुला तल सीजीएम ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस कप्तान अरविंद कुजूर मौके पर पहुँचे, पुलिस ने खिड़की को खोला तो श्रीमती मार्टिन पंखे से लटकी पाई गई।
बताया जा रहा है कि मुंगेली जज बँगले में जज की आत्महत्या करने की यह दूसरी घटना है पूर्व में भी एक महिला जज ने अग्नि स्नान कर आत्महत्या की थी।