Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रतनपुर (नगर) की बूथ गठन आज ग्राम पंचायत-बिरगहनी में सम्पन्न

रतनपुर से संतोष सोनी

रतनपुर: ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रतनपुर (नगर) का बुथ गठन कार्यक्रम जोरो से चल रहा है, रतनपुर के लगभग काफी सारे वार्डो में यह गठन की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है, अब इसका मुख पंचायतों की ओर मोड़ा गया है जिसके अंतर्गत आज रतनपुर ब्लॉक में सम्मिलित ग्राम पंचायत बिरगहनी (सेमरा) में यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ,यह गठन प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री मोहन मारकर जी के निर्देशानुसार एवं जिलाध्यक्ष श्री विजय केशरवानी जी के मार्गदर्शन में एवं ब्लॉक अध्यक्ष रमेश सूर्या की सक्रियता में चल रहा है, जिसका प्रमुख उद्देश्य लोगो की जनसमस्याओं को हल करना एवं राज्य सरकार की हितकती योजनाओं को प्रत्येक व्यक्ति तक पहुचाना है ।

बुथ गठन में 10 महिला, 10 पुरुष एवं 10 युवा रहेंगे जिन्हें जोड़ कर एक बुथ का गठन किया जाना है ऐसे ही प्रत्येक बुथ में भी होना जिसमे भी 30 लोगो की टीम रहेगी जिसका उद्देश्य लोगो की समस्याओं का निवारण करना होगा जो सीधे राज्य सरकार से जुड़े होंगे इस हेतु इस गठन का निर्णय लिया गया,

जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष रमेश सूर्या, महामंत्री यासीन अली,मोहर खान, संतोष साहू,प्रवक्ता राजा रावत,मीडिया प्रभारी रवि रावत, सुधीर दुबे,जातीन मिश्रा,सरपंच अर्जुन सिंह,सुखसागर दास महंत,जलाल दास मानिकपुरी,बुद्धू दास मानिकपुरी, छेदिराम पैकरा, शिवप्रसाद गंधर्व, ध्यान सिंह पैकरा,संतोष दास मानिकपुरी, बालदास मानिकपुरी,लक्षमीन पैकरा,किरण सागर,अनिता मानिकपुरी, धनकुंवर पैकरा, अमृत कुंवर पैकरा,प्रतिमा पैकरा,नीरा बाई पैकरा,पूर्णिमा पैकरा,फुलकुंवर मानिकपुरी, किरण सागर,अमरीका बाई पैकरा, चैनमती मानिकपुरी, दुरपती यादव,बंधन बाई मानिकपुरी, आनदकुंवर पैकरा अनिता मानिकपुरी, लक्षमीन पैकरा,कृष्णा बाई पैकरा सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासीजन उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *