Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

ब्रजराजनगर कोयला परिवाहक संघ ने दिया जेल में साफ-सफाई का समान

  • जेल में बन्द कैदियों के इस्तेमाल का साफसफाई का समान दिया
  • ब्रजराजनगर

शुक्रवार को ब्रजराजनगर के कोल मूवर्स असोसिएशन के अध्यक्ष अजित धल की अध्यक्षता में कोल मूवर्स के सदस्य झारसुगुड़ा जेल जाकर जेलर देवेंद्र थाती को कैदियों के स्तेमाल करने तथा साफ सफाई के लिए सेनिटाइज का सामान दान दिए|

इस अवसर पर कोल मूवर्स के सदस्यों द्वारा जेलर को करीब 300 मास्क, 300 डिटोल साबुन,100 केजी सर्फ 25 लीटर सेनिटाइजर, 25 केजी फिनाइल आदि समान दिए|

ज्ञात हो कि झारसुगुड़ा जेल में करीबन 280 के आसपास कैदी है जिनके स्तेमाल के लिए तथा कोविड के बचाव के लिए उन्हें यह समान कोयला वरिवहन संघ द्वारा दिया गया| इस अवसर पर अध्यक्ष अजित ढल के साथ सचिव बाबला मिश्रा, बसंत गणनायक, तपन स्वाई, गुड्डू केडिया के साथ ओर भी कई सदस्य थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *