सारे बन्धन तोड़ों- मोस्ट समाज जोड़ों का कार्यक्रम न्याय पंचायत परशुरामपुर लंभुआ में
1 min readसुलतानपुर। आज दिनाँक 29-11-2020 को विकास खण्ड लम्भुआ के जाटूपुर गांव में मोस्ट कल्याण संस्थान उ.प्र. के तत्वाधान में “सारे बन्धन तोड़ो-मोस्ट (बहुजन) समाज जोड़ो” कार्यक्रम का आयोजन अनरजीत गौतम के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। उक्त अवसर पर रामजीत को परशुरामपुर न्याय पंचायत का अध्यक्ष चुना गया। इस अवसर पर मोस्ट कल्याण संस्थान के निदेशक शिक्षक श्यामलाल निषाद “गुरुजी” ने कहा कि बाबा साहब ने वोट का अधिकार सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक विषमता के परिवर्तन के लिए दिया था किन्तु पैसे वालों व प्रभावशाली लोगों ने उस वोट के अधिकार को व्यक्तिगत हित व प्रतिष्ठा की सुरक्षा का साधन बना लिया, जिसके कारण चुनाव-दर चुनाव वोट देने के बावजूद पिछड़ों की दशा में सुधार नहीं हो रहा है।
पैसे के दम पर लोकतन्त्र को रौंदने वाले लोकतन्त्र के हत्यारों का प्रतिरोध कर अपने समाज के वोट की रक्षा करना सुनिश्चित करें और समाज के स्वाभिमान-सम्मान, हित-उन्नति के लिए संघर्षशील मोस्ट साथियों को जनप्रतिनिधि बनाने का काम करें।
मोस्ट जिला संयोजक ज़ीशान अहमद ने कहा कि समाज में जो भी समस्याएं हैं उसके समाधान के लिए समाज से ही सामाजिक व्यक्तियों को ही आगे आना होगा। उक्त अवसर पर नागवंशी सोनू निषाद, जितेंद्र निषाद, मोस्ट ब्लाक संयोजक लम्भुआ नवीन कुमार, मुकेश गौतम, सुरेंद्र कुमार निषाद शिवकुमार, रामजीत, नन्हकू, दूधनाथ, राम विमल, अमन कुमार, जितेन्द्र कुमार, अजय कुमार, मनोज कुमार, सूरज कुमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।