सारे बन्धन तोड़ो मोस्ट बहुजन जोड़ो कार्यक्रम धनपतगंज में
1 min readसुलतानपुर। आज दिनाँक 22-11-2020 को विकास खण्ड धनपतगंज के मुड़ुवा गांव में मोस्ट कल्याण संस्थान उ.प्र. के तत्वाधान में “सारे बन्धन तोड़ो-मोस्ट बहुजन जोड़ो” कार्यक्रम का आयोजन डा. सरोज निषाद के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। उक्त अवसर पर मोस्ट कल्याण संस्थान के निदेशक शिक्षक श्यामलाल निषाद “गुरुजी” ने कहा है कि शोषकों द्वारा मोस्ट बहुजन समाज में जातिगत और धार्मिक खाई राजनीतिक उद्देश्य से पैदा की गई है उस खाई को पाटे बिना शोषितों का राजनीतिक उद्देश्य पूरा नहीं हो सकता।
मोस्ट डिप्टी डायरेक्टर राजकुमार गौतम ने कहा कि एक दूसरे का दोष गिनाने और आपसी दूरी बनाने के बजाय, बाबा साहब के मिशन को पूरा करने के लिए हमे मोस्ट बहुजन समाज में सामाजिक एकता के लिए मोस्ट समाज में नजदीकी और आपसी विश्वास कायम करना होगा। मोस्ट जिला संयोजक ज़ीशान अहमद ने कहा कि मोस्ट वालों का उद्देश्य सामाजिक समस्याओं के समाधान की दिशा में काम करना है।
उक्त अवसर पर धनपतगंज मोस्ट ब्लाक प्रमुख शिव बहादुर, प्रधान रामबक्श निषाद, आर.बी. राव, गणपत विनोद, अनिल कुमार, पप्पू लाल निषाद, राम प्रवेश निषाद, कन्हैया लाल निषाद, राज बहादुर निषाद, सिकन्दर निषाद, शिव कुमार निषाद, चन्द्रराज निषाद, सोहन लाल निषाद, सभाराज निषाद, अवध कुमार, शिव बहादुर निषाद, आनंद, अनिल निषाद, सुरेश कुमार, मूलचंद्र निषाद, कुलदीप निषाद, श्यामलाल निषाद, सत्यम निषाद, जगदम्बा प्रसाद, चंदन निषाद, अनिल, प्रशांत निषाद, लक्ष्मी केवट, ध्रुवराज, चन्द्र भूषण, कुलदीप, मनोज निषाद, घनश्याम निषाद, संतराम, राम किशोर निषाद, दिनेश कुमार, सुभाष, लालजी आदि सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।