Recent Posts

January 23, 2026

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

ब्रेकिंग… बड़ी लापरवाही से सरकारी अस्पताल में बड़ा हादसा, ऑक्सीजन सप्लाई रोकने से 22 मरीजों की मौत

मुंबई। कोरोना महामारी से लोग ऊबर ही नहीं पाए हैं कि बुधवार दोपहर में अचानक महाराष्ट्र के एक सरकारी अस्पताल में 22 लोगों की तड़प तड़प के मरने से मौत हो गई। नगर निगम के जाकिर हुसैन अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक लीक हो गया। इसे रिपेयर करने में 30 मिनट का वक्त लगा और इतनी देर ऑक्सीजन सप्लाई रोक दी गई। इसके चलते 22 मरीजों की मौत हो गई और 35 की हालत अभी भी नाजुक है। मौतों की पुष्टि नासिक के जिलाधिकारी सूरज मांढरे ने की है। अधिकतर मरीजों को ऑक्सीजन वेंटिलेटर पर रखा गया था।

अभी अभी भारत के गृहमंत्री गृह मंत्री अमित शाह ने संवेदना जाहिर की। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘नासिक के एक अस्पताल में ऑक्सीजन लीक होने से हुई दुर्घटना का समाचार सुन दुखी हूं। इस हादसे में जिन लोगों ने अपनों को खोया है, उनकी इस अपूरणीय क्षति पर अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। बाकी सभी मरीजों की कुशलता के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।

टैंक से आने वाले सप्लाई पाइप में लीकेज हुआ था। अभी इसे सुधार दिया गया है। इस लीकेज के दौरान 20 किलो लिक्विड ऑक्सीजन बर्बाद हुई। फिलहाल हॉस्पिटल के साथ जिला प्रशासन ने भी इस लीकेज की जांच शुरू कर दी है। जिले के उच्च अधिकारी इसके बारे में अभी भी जानकारी देने से मना कर रहे हैं। उनका कहना है कि अभी इस घटना के बारे में कुछ नहीं कह सकते। जांच पड़ताल चल रही है।

अभी सूचना मिल रही है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकरे ने नासिक हादसे में मरने वाले 22 लोगों के परिजनों को 5 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया। साथ ही उच्चस्तरीय जाँच के आदेश दिए, बड़ी लापरवाही से कर्मचारियों और अधिकारियों को सीख मिलेगी। यह पहली घटना नहीं है जो लापरवाही से आम जनता बेमौत मारे जा रही है।

सूचना मिल रही है कि इस घटना में एक महिला की भी मौत हुई है। उसके ससुर ने बताया कि 4 दिन पहले अस्पताल लेकर आए थे। हालात में लगातार सुधार हो रहा था, लेकिन ऑक्सीजन सप्लाई रुकते ही तबीयत खराब होने लगी और उसकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि मैंने उसे अपनी आंखों के सामने तड़पता हुआ देखा। मैं इधर-उधर भाग रहा था, लेकिन कोई उसकी मदद के लिए नहीं आया। हॉस्पिटल प्रशासन भी कोई जवाब नहीं दे पाया। घटना के बाद महिला बिल्कुल बेसुध हो गई है और बार-बर ना घटना की आप बीती लोगों को बता रही हैं।

मंत्रीजी बोले- मैं लगातार वहां के प्रशासन से संपर्क में हूं और और जानकारी ले रहा हूं

अस्पताल में मौतों की शुरुआती जानकारी सामने आते ही महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे से लगातार सवाल किया जा रहा है लेकिन अभी भी सही तरह से जानकारी नहीं दे पा रहे हैं सूचना मिल रही है कि घटना के काफी देर बाद उनको सूचना मिली। उन्होंने कहा कि हमें नासिक में ऑक्सीजन लीकेज की जानकारी मिली है। मैं लगातार वहां के प्रशासन से संपर्क में हूं और और जानकारी ले रहा हूं। मौतों के बारे में उन्होंने कोई बयान नहीं दिया। इसके करीब 45 मिनट बाद उन्होंने मौतों की बात स्वीकारी और कहा- वॉल्व में लीकेज हुआ था। इससे ऑक्सीजन सप्लाई रुकी। जिन मरीजों की मौत हुई, उनमें वेंटिलेटर पर मौजूद 11 मरीज शामिल हैं। खबर लिखे जाने तक और अस्पताल और आसपास की स्थिति तनावपूर्ण है मरीज मरीज के परिजन रोते बिलखते अस्पताल उधर भागते नजर आ रहे हैं। घटना के बाद क्षेत्र में स्थिति दयनीय है उन्हें यह नहीं समझ में आ रहा है कि अब हम कहां जाए चारों तरफ करो ना महामारी फैली हुई है।

10 thoughts on “ब्रेकिंग… बड़ी लापरवाही से सरकारी अस्पताल में बड़ा हादसा, ऑक्सीजन सप्लाई रोकने से 22 मरीजों की मौत

  1. There are actually quite a lot of details like that to take into consideration. That is a great point to bring up. I supply the thoughts above as general inspiration however clearly there are questions like the one you deliver up where the most important thing can be working in trustworthy good faith. I don?t know if finest practices have emerged around things like that, but I am positive that your job is clearly identified as a fair game. Both boys and girls feel the influence of just a moment’s pleasure, for the rest of their lives.

  2. I really appreciate this post. I have been looking all over for this! Thank goodness I found it on Bing. You’ve made my day! Thanks again!

  3. Very nice post. I just stumbled upon your blog and wanted to mention that I have truly enjoyed surfing around your weblog posts. After all I will be subscribing to your rss feed and I hope you write once more very soon!

  4. Simply wish to say your article is as astounding. The clearness in your post is just excellent and i can assume you’re an expert on this subject. Well with your permission allow me to grab your feed to keep up to date with forthcoming post. Thanks a million and please carry on the enjoyable work.

  5. Merely a smiling visitant here to share the love (:, btw great design and style. “Everything should be made as simple as possible, but not one bit simpler.” by Albert Einstein.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *