Breking news: मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भूकंप के झटके में सहमे लोग, घर छोड़ कर बाहर भागे
1 min readरायपुर। अभी अभी सूचना मिल रही है कि मध्यप्रदेश- छत्तीसगढ़ में आज दोपहर 12.54 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के दहशत से लोग घरों से बाहर निकल आए। लोग डरे हुए हैं। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.9 थी। भूकम्प का केंद्र बिलासपुर छत्तीसगढ़ से 139 किमी उत्तर पूर्व दिशा में शहडोल के करीब धरती के 10 किमी अंदर था।
जहां भूकंप आया है वहां के लोगों का कहना है कि कुछ सेकेण्ड तक तेज आवाज के साथ घरों की दीवारें हिल गईं।पंखे, सामान हिलने लगे। इस दौरान लोगों ने इस कंपन और आवाज को स्पष्ट महसूस किया।
शहडोल और अनूपपुर जिले में रविवार दोपहर 12.54 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। अनूपपुर जिले के अधिकांश इलाकों में लोगों ने झटके महसूस किए। वहीं शहडोल जिले के कुछ क्षेत्रों से भी झटके महसूस होने की खबर है। हालांकि अभी तक कोई जान माल के नुकसान की खबर नहीं आई है।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप का केंद्र अनूपपुर-बिलासपुर की सीमा पर था। जमीन में 10 किमी की गहराई पर 3.7 तीव्रता का भूकंप था। अनूपपुर के जैतहरी, वेंकटनगर, कोतमा, चचाई, धनपुरी में यह झटके महसूस किए गए। कुछ देर तक लोगों को यह समझ में नहीं आया कि क्या हो रहा है। लोग भूकंप बोलते हुए घरों से बाहर निकल पड़े।