बृजमोहन ने उठाया अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने का मामला
1 min read- अनियमित कर्मचारियों की नियमित्तीकरण की योजना नही – मुख्यमंत्री
- 2 साल में 1 बैठक, 1 साल मे कर्मचारियों का डाटा इकट्ठा नहीं कर पायी सरकार
रायपुर 9 मार्च। भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने प्रदेश में अनियमित कर्मचारियों के नियमित्तीकरण का मामला विधानसभा में उठाते हुए मुख्यमंत्री से प्रश्न किया कि क्या प्रदेश के कुशल/अर्धकुशल/अकुशल/दैनिक वेतनभोगी/संविदा/कार्यभारित कर्मचारियों को नियमित करने की कोई योजना है। यदि हाँ तो इस विषय में कोई समिति गठन किया गया है। समिति ने अब तक क्या-क्या कार्यवाही की।
मुख्यमंत्री ने उत्तर में बताया कि नियमित्तीकरण की कोई योजना नहीं है। अनियमित एवं दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों का नियमित्तीकरण के सम्बंध मंे विभिन्न कर्मचारियों के मांग का परीक्षण करते हुए प्रमुख सचिव, वाण्ज्यि एवं उद्योग तथा सार्वजनिक उपक्रम के अध्यक्षता में समिति गठित की गई है।
समिति की बैठक 09 जनवरी 2020 को सम्पन्न हुआ। बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार विभागों के अधिनस्थ, विभागाध्यक्ष कार्यालय/निगम/मण्डल/आयोग/सस्था आदि में पूर्व से कार्यरत् अनियमित दैनिक वेतनभोगी एवं संविदा पर कार्यरत् कर्मचारियों की जानकारी चाही गई है।