Recent Posts

December 27, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

दलाल व बिचौलिये भी सक्रिय किसान हलाकान, 3 टोकन के लिए RS 1000 की मांग

1 min read
  • शिखादास पिथौरा, महासमुंद
  • ग्रामीण सेवा सहकारी समिति पेँड्रावन में कम्प्यूटर ऑपरेटर बसंत नायक द्वारा टोकन के एवज में घूसखोरी
  • पीड़ित खिलेंद्र कर की शिकायत के बाद ऑपरेटर छुट्टी पर गया 

कार्यवाही के नाम पर सिर्फ़ स्पष्टीकरण माँगा गया है… शाखा प्रबंधक द्वारा । जहाँ सरकार किसानों की सुविधाओं के लिये बड़ी घोषणायेँ कर रहीं है वहीं कुछ कर्मीं लालच मे म किसानों के साथ भेदभाव पूर्ण बर्ताब करने से पीछे नहीं हटते । एक ऐसी ही घटना ग्राम मोहगांव के किसान खिलेंद्र कर के साथ हुई है ।

पेण्ड्रा वन सोसायटी (सांकरा) के कम्प्यूटर आपरेटर बसन्त नायक ने खिलेंद्र कर से 3 टोकन के लिए गोलमोल जवाब देकर टालमटोल किया परेशान किया फिर 3 टोकन के लिए RS1000/ की मांग किया।

खिलेंद्र ने सम्पूर्ण घटनाक्रम इस प्रतिनिधि से बताया है। विस्तारित रूप से लिखित शिकायत दिया है। शाखा प्रबंधक सांकरा सहित नोडेल अधिकारी व उपपंजीयक को भी जानकारी पीड़ित ने दिया है। आपरेटर ने सिर्फ घुस की मांग ही नहीं किया वरन अभद्रतापूर्ण बर्ताव भी लगातार किया ।

पीड़ित ने बताया कि आरोपी को सोसायटी में हर 8 दिसंबर के बाद भी दिखाई दे रहा मैनेजर झुठ बोल रहे छुट्टी में नहीं गया।

जब इस प्रतिनिधि ने उप पँजीयक द्वारकानाथ व नोडेल अधिकारी GNSAHU से बयान लेने का प्रयास की तो मोबाईल ही रिसिव नहीं किये। लिखित शिकायत देने के बाबजूद अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुईं है

आरोपी का कहना है कि ना जानें कितने किसानो से ऐसा किया होगा। अलबत्ता सांकरा शाखा प्रबंधक P K MANJHI ने बयान देते हुए कहा कि उच्चाधिकारियों को आज पत्र भेजकर अवगत करवाऊंगा। स्पष्टीकरण माँगा जा रहा हैं आपरेटर बँसत से वह छुट्टी पर है।

पेंड्रावन सोसाइटी से हटाकर सांकरा ब्रांच में संलग्न किया जा रहा है। यह कहने से भी नहीं चूके माँझी कई
किसान खिलेंद्र offline में क्यों माँगने गया online की सुविधा रहते हुए जब दोनों सुबिधा है खिलेंद्र पढ़ा लिखा है।

शाखा प्रबंधक P K MANJHI ने उल्टे शिक्षित किसान का हवाला देकर किसान पर ही मानो दोष मढ दिया। इस मामले मे शिकायत के बाद भी आज दिनांक। 12/12/22 तक एक भी कागजी कार्यवाही का घोड़ा भी नहीं दौड़ा है।स्वयं शाखा प्रबंधक ने बताया कि कार्रवाई कर सकते हैं। व्यस्तता वश अभीतक नहीं भेजा आज प्रपत्र भेजूंगा ।