बी.एस.एन.एल का केबल कटा, पिछले एक पखवाडे से पंजाब नेशनल बैंक का लिंक फेल , मैनपुर में हजारों ग्रामीण परेशान
1 min read- बैंक मैनेजर ने कहा कई बार संबधित विभाग के अलावा उच्च अधिकारियों को समस्या से अवगत करा चुके है
मैनपुर – पिछले एक पखवाडे से तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर के पंजाब नेशनल बैंक में लिंक फैल होने के कारण हजाराें खाताधारकों को भारी परेशानियो का सामना उठाना पड रहा है। प्रतिदिन लोग पैसा निकालने के लिए सैकडों की संख्या में बैंक पहुच रहे है लेकिन उन्हे पैसे का भुगतान नही हो पा रहा है जिसके चलते लोगो मे भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। इस सबंध में चर्चा करने पर पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर ज्ञान शंकर सेठठी ने बताया कि बी.एस.एन.एल का केबल 30 दिसम्बर 2020 से कटा हुआ है, जिसके कारण बैंक का लिंक फैल हो गया है और लेने देन नहीं हो पा रहा है। कई बार उन्होने स्वंय गरियाबंद दुर संचार केन्द्र में पहुचकर विभाग के एसडीओं के साथ इस समस्या से गरियाबंद जिला के कलेक्टर और मैनपुर के एसडीएम को भी समस्या से अवगत करा चुके है, लेकिन अब तक सुधार कार्य नही किया गया है।
प्रतिदिन खाताधारक बडी संख्या में बैंक पहुचते है लेकिन हम लोग लिंक फैल होने के कारण असहाय है कि उन्हे पैसों का भुगतान कर सके। उन्होंने आगे बताया कि इस ओर दुर संचार विभाग द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
इस सबंध में जब दुर संचार विभाग गरियाबंद के एसडीओं श्री ध्रुव से चर्चा किया गया तो उन्होने बताया कि टाटा कंपनी द्वारा कनेक्शन लगाने के नाम पर जगह जगह उनके केबल को काट डाले है, जिसके कारण जिसके कारण यह परेशानी आ रही है। उन्होंने बताया कि सुधार कार्य किया जा रहा है।
बहरहाल जो भी हो मैनपुर पंजाब नेशनल बैंक में पिछले 15 दिनाें से केबल कट जाने से और दुर संचार विभाग की लापरवाही के चलते मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के सैंकड़ों हजारों ग्रामीणों को भारी परेशानियाें का सामना करना पड़ रहा है। 30-40 किलोमीटर दुर से लोग प्रतिदिन बैंक में पैसा का लेनदेन करने आ रहे है, लेकिन उन्हे भुगतान नही किया जा रहा है। इस सबंध में आज बैंक में लेनदेन करने पहुचे श्रीमती मालती यादव, अनिता जांगडे, भावना ठाकुर, सीमा ठाकुर, रमशिला बाई, गुलाम मेमन, मनोहर राजपुत, प्रवीण बाम्बोडे, कैलाश गुप्ता, अजीतलाल, आशाराम यादव, दुर्योधन नागेश, ओमप्रकाश कोमर्रा, निर्मल देशमुख, भुवन वर्मा ने बताया कि पिछले 10-12 दिनाें से लगातार बैंक पहुच रहे है, लेकिन उन्हे पैसों का भुगतान नही हो पा रहा है। बैंक के सामने लिंक फैल होने की बोर्ड लगा दिया गया है, कई बार बाहर दुर दराज से आने वाले ग्रामीण जमकर कोश भी रहे है, लोग परेशान है ।
क्षेत्र के लोगों ने गरियाबंद जिला के कलेक्टर निलेश क्षीरसागर से मांग किया है कि मैनपुर दुर संचार विभाग कार्यालय में कोई भी देखने वाला नही है, यहा पदस्थ कर्मचारी के सेवा निवृत्त होने के बाद लगभग हमेंशा दुर संचार कार्यलय में ताला लगा रहता है। क्षेत्र के लोगो ने गरियाबंद जिला कलेक्टर से मांग किया है कि दुर संचार केन्द्र में तत्काल व्यवस्था में सुधार करवाने के साथ बैंक की व्यवस्था में सुधार किया जाए।