Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गरियाबद जिले के प्रत्येक ब्लॉक में एक-एक मॉडल देवगुड़ी का निर्माण करें – कलेक्टर प्रभात मलिक

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • युवाओं को रोड सेफ्टी के अंतर्गत दुर्घटना से निपटने और बचाव में सहयोग के लिए प्रशिक्षित करें

गरियाबंद। कलेक्टर प्रभात मलिक ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि नागरिकों के मूलभूत समस्याओं का शीघ्र निराकरण करें। इसके अलावा पात्र हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करें।

कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री जनचौपाल, विभिन्न आयोगों, मंडलों, उच्च कार्यालय तथा कलेक्टर जनचौपाल से प्राप्त पत्रों की समीक्षा करते हुए समय-सीमा पर निराकरण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विकासखण्ड में आदिम जाति कल्याण मद से एक-एक मॉडल देवगुड़ी का निर्माण कराया जायेगा। इसके लिए राज्य शासन द्वारा आदिवासियों की परंपरागत देवगुड़ी स्थल का कायाकल्प किया जा रहा है। जिससे अमूल्य संस्कृति एवं धरोहर को संजो के रखा जा सकेगा। जिससे आदिवासियों की विभिन्न संस्कृति, सभ्यता, खान-पान, रहन-सहन, आभूषण एवं बोली संरक्षित रहेगी। साथ ही इसके द्वारा पर्यटक भी देवगुड़ी की तरफ से आकर्षित होंगे। पर्यटकों को आदिवासी अंचल की सभ्यता एवं संस्कृति को करीब से महसूस करने का अवसर मिलेगा। देवगुड़ी गांव में परंपरा अनुसार एक आस्था भी स्थल है।

कलेक्टर ने कहा कि जिले के युवाओं को रोड सेफ्टी के अंतर्गत दुर्घटना से निपटने और बचाव में सहयोग के लिए अधिक से अधिक युवाओं को ट्रेनिंग दे। कभी भी दुर्घटना की स्थिति निर्मित होने पर गांव के युवा समय रहते लोगों को सुरक्षित करने में मदद कर सकेंगे। इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्गों से लगे सभी गांवों में सड़क दुर्घटना के दौरान गोल्डर ऑवर के अंतर्गत दुर्घटना के आधे घंटे के भीतर घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाने का काम करेंगे। इस पहल से समय रहते सड़क दुर्घटना से घायलों की जान बच सकेगी। साथ ही समय रहते घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जा सकेगा। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि खनिज न्यास निधि अंतर्गत मूलभूत कार्य कराये जाने हैं, उसका प्रस्ताव जिला कार्यालय में जल्द उपलब्ध कराये ताकि उन कार्यो के लिए स्वीकृति दिलाई जा सके। इसके अलावा भूतेश्वरनाथ मंदिर के आसपास के दुकानों को व्यवस्थित करने के प्रस्ताव देने के निर्देश दिये। बैठक में वन मण्डलाधिकारी मणिवासगन एस, अपर कलेक्टर अविनाश भोई, संयुक्त कलेक्टर नवीन भगत, सभी एसडीएम, जनपद सीईओ और जिला कोषालय अधिकारी बी.के तिवारी सहित विभागीय अधिकारीगण मौजूद रहे।