Recent Posts

November 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

भवन निर्माण से समाज के कार्यक्रमों को समपन्न करने में ग्रामीणाें को सुविधा मिलेगी – संजय नेताम

  • ग्राम गोना में लाखों रूपये के लागत से सामुदायिक भवन निर्माण का भुमिपुजन किया जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने
  • न्यूज रिपोर्टर रामकृष्ण ध्रुव

मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर से लगभग 30 किलोमीटर दुर राजापडाव गौरगांव क्षेत्र के ग्राम गोना में सैकड़ाें ग्रामीणों व आदिवासी समाज के प्रमुखों की उपस्थिति में लगभग 6 लाख 50 हजार रूपये की लागत से निर्माण किये जाने वाले सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का विधिवत पूजा अर्चना कर और पांच कुदाली मिटटी की खुदाई कर मुख्यअतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने भूमिपूजन किया। भूमिपूजन के पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम के ग्राम गोना पहुचने पर ग्रामीणों ने फुलमाला के साथ उनका जोरदार स्वागत किया, और फटाका फोड़ कर आतिशबाजी भी की,इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने कहा कि लंबे समय से राजापडाव गौरगांव क्षेत्र के ग्राम गोना में सामुदायिक भवन निर्माण की मांग किया जा रहा था।

इआज लाखों रूपये के लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन निर्माण का भुमिपुजन किया गया है, इस भवन के निर्माण कार्य पुरा हो जाने से इस क्षेत्र के आदिवासी समाज के लोगो को बैठक, शादी विवाह, सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमो को समपन्न करने में सुविधा मिलेगी।

श्री नेताम ने कहा कि इस क्षेत्र के और भी कुछ ग्रामो में सामुदायिक भवन की मांग आई है। उसे भी पुरा किया जायेगा। क्षेत्र के समस्याओं के समाधान के लिए वे लगातार प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत व अधिकारियों से सम्पर्क कर उन्हे समस्याओं से अवगत करा रहे हैं।

श्री नेताम ने कहा कि छत्तीसगढ में भूपेश बघेल सरकार गांव गरीब किसान आदिवासी व सभी वर्गो के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। जल्द ही क्षेत्र के समस्याआें का समाधान होगा, इस दौरान प्रमुख रूप से कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ग्राम गोना के सरपंच सुनील मरकाम ,विशेष अतिथि सर्व आदिवासी समाज के राजापडाव क्षेत्र अध्यक्ष दलसुराम मरकाम, जनपद सदस्य पनकीन बाई मरकाम, घनश्याम मरकाम, ग्राम पंचायत भुतबेडा के सरपंच अजय नेताम, कोकडी के सरपंच सखराम मरकाम, अडगडी के सरपंच कृष्ण कुमार नेताम, कुचेंगा के सरपंच कृष्णा बाई मरकाम, शोभा के सरपंच रमुला बाई, गरहाडीह के सरपंच कलाबाई नेताम, गौरगांव के सरपंच भानमती नेताम, रामेश्वर ध्रुव, धनसिंह नेगी, बलिराम, हरीश नेताम, सरपंच संघ के अध्यक्ष बलदेव राज ठाकुर, शहर कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव,एनएसयुआई विधानसभा अध्यक्ष प्रवीण बाम्बोडे, गुंजेश कपील, जनपद सदस्य डाकेश्वर नेगी, जिलेन्द्र नेगी, नुतन ध्रुव, सीताराम दीवान, खामसिंह मरकाम , दशरथ नेताम, हीरालाल, जयसिंह नेताम, सुन्दरलाल मंडावी, दीनांचद मरकाम, जगदेव नेताम, धनसिंह नेगी, पवन ठाकुर, कैलाश मडावी, पालिशराम, सीता दीवान सहित बडी संख्या में क्षेत्र के ग्रामीण उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *