Recent Posts

November 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को जंगली कंद मूल खिलाने वाली बल्दी बाई का निधन

  • 98 वर्ष के उम्र में कोरोना से कल ही जंग जीतकर लौटी थी आज सुबह हृदयाघात से हुआ निधन
  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने ट्वीट कर शोक संवेदना व्यक्त किया
  • रामकृष्ण ध्रुव मैनपुर

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और उसके धर्मपत्नी वर्तमान कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी को 14 जुलाई सन् 1984 को अपने झोपडी में बिठाकर जंगली कंद मूल खिलाने वाली विशेष पिछडी आदिवासी कमार जनजाति के महिला बल्दी बाई का आज गुरूवार को 98 वर्ष की उम्र में सुबह हृदयाघात से निधन हो गया। ज्ञात हो कि 98 वर्ष की उम्र में कल बुधवार को कोरोना से जंग जीतकर रायपुर से अपने घर कुल्हाडीघाट बल्दी बाई पहुंची थी और आज सुबह हदृयाघात से बल्दी बाई के निधन के खबर लगते ही आज क्षेत्र में व कांग्रेेस कार्यकर्ताओं में शोक की लहर देखने को मिली, छत्तीसगढ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एंव छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने ट्वीट कर बल्दी बाई के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हे श्रध्दाजंलि अर्पित की है।

ज्ञात हो कि 25 अप्रैल को कोविड – 19 रिर्पोट में बल्दी बाई का पाॅजिटिव आया था उसके बाद उन्हे रायपुर के मेकाहारा अस्पातल में उपचार चल रहा था। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा उनके उपचार के लिए विशेष दिशा निर्देश दिया गया था, जिसके तहत बल्दी बाई का उपचार मेकाहारा के आईसीयू में विशेष डाॅक्टरों की निगरानी मेें करवाया गया और प्रतिदिन गरियाबंद के कलेक्टर निलेश क्षीरसागर बल्दी बाई के हालचाल बकायदा पूछते रहे और उनका जायजा लेते रहे कल बुधवार को 98 वर्ष की उम्र में बल्दी बाई ने कोरोना से जंग जीतकर शाम 07 बजे के आसपास अपने गृह ग्राम कुल्हाडीघाट लौट गई थी और रात को अपने कुटिया में आराम कर रही थी।

आज सुबह लगभग 08 बजे के आसपास हृदय गति रूक जाने से बल्दी बाई की मौत हो गई। बल्दी बाई के निधन के खबर लगते ही जिला पंचायत गरियाबंद के उपाध्यक्ष संजय नेताम, छत्तीसगढ आदिवासी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री जनक ध्रुव, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष मनोज मिश्रा, कमार विकास अभिकरण के सदस्य पिलेश्वर सोरी, पूर्व सरपंच बनसिंह सोरी तथा स्थानीय अधिकारी कुल्हाडीघाट पहुचकर बल्दी बाई को श्रध्दाजंली देते हुए दुख संवेदना व्यक्त किया और उनके अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल हुए।

कमार जनजाति रीति रिवाज से किया गया अंतिम संस्कार

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को कंद मूल खिलाने वाली बल्दी बाई के निधन के पश्चात आज उनके पौत्र धनसाय सोरी व परिजनों ने विशेष पिछडी कमार जनजाति परम्परा अनुसार बल्दी बाई की शव यात्रा निकालकर अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से जिला पंचायत के उपाध्यक्ष संजय नेताम, आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री जनक ध्रुव, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष मनोज मिश्रा, कमार विकास अभिकरण के सदस्य पिलेश्वर सोरी, पूर्व सरपंच बनसिंह सोरी, जिला चिकित्सा अधिकारी एन.आर नवरत्न, जनपद पंचायत मैनपुर के मुख्यकार्यापालन अधिकारी नरसिंह ध्रुव, बीएमओ डाॅ गजेन्द्र ध्रुव, थाना प्रभारी सत्येन्द्र सिंह श्याम, ग्राम पंचायत के सचिव प्रेमलाल ध्रुव, नागेन्द्र राणा व बल्दी बाई के परिजन उपस्थित थे और शासन के लाॅकडाउन गाईडलाईन के अनुसार अंतिम संस्कार में शामिल हुए

बल्दी बाई के निधन पर दी गई श्रध्दाजंलि

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को अपने हाथों से कंद मूल खिलाने वाली बल्दी बाई के निधन पर अभनपुर विधायक धनेन्द्र साहू, पूर्व विधायक कुमार ओंकार शाह , जिला पंचायत गरियाबंद के अध्यक्ष स्मृति ठाकुर, उपाध्यक्ष संजय नेताम, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भावसिंह साहू, आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री जनक ध्रुव, वरिष्ठ कांग्रेस नेता विनोद तिवारी, नीरज ठाकुर, गुलाम मेमन, वली मोहम्मद धनाडी, रामकृष्ण ध्रुव, पिलेश्वर सोरी, खेदू नेगी, हेम सिंह नेगी, सरपंच संघ अध्यक्ष बलदेव राज ठाकुर ,गुंजेश कपील, जन्मजय नेताम, तपेश्वर ठाकुर, सेवन पुजारी, मनोज मिश्रा, ललिता यादव, शाहिद मेमन, पुरन मेश्राम, पंकज मांझी, अमृत पटेल, अमित मिरी, जिला पंचायत सदस्य लोकेश्वरी नेताम, नरेन्द्र ध्रुव, क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक विरेन्द्र श्रीवास्तव, सोतन सेन, रूदेश्वर साहू, शफीक खान सहित समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता व क्षेत्र के लेागो ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्हे श्रध्दाजंलि अर्पित की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *