112 में तैनात आरक्षक से की दबंगई अपराध हुआ दर्ज
1 min readमस्तूरी। मुख्यालय के पचपेड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बिनौरी में दिनांक 25.12.2021 को डायल-112 को सूचना मिला कि ग्राम ध्रुवाकारी में एक्सीडेंट हो गया है सूचना पाकर 112 मे ड्यूटी कर रहे आरक्षक राजेंद्र साहू और चालक कमल बंजारे दोनें डायल-112 वाहन को लेकर सूचना स्थल पहुंचकर एक्सीडेंट से आहिता को उठाकर ईलाज कराने हेतु सी एच. सी मस्तुरी ले जाने के लिये वाहन में बैठा रहे थे उसी समय ग्राम बिनौरी का सरपंच प्रतिनिधि अश्वनी घृतलहरे आया और आहिता को बैठाने से मना करने लगा तब आरक्षक राजेंद्र साहू ने उसे बताया की आहिता को तत्काल अस्पताल पहुंचाना हमारा कर्तव्य है बताया तब अश्वनी घृतलहरे मुझे अपना कर्तव्य बता रहा है हमको बेवकुफ समझते हो बडा पुलिस वाले बनते हो कहकर अपनी सरपंची झाड़ते हुए पुलिस आरक्षक को मां बहन की गंदी-गंदी गाली देकर जान से मारने की धमकी देते हुये आरक्षक के वर्दी के कालर को पकड़कर खिचते हुये शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न किया है। जिसके संबंध में आरक्षक ने तत्काल थाने पहुंचकर लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया। जिस पर बिनौरी सरपंच प्रतिनिधि पर अपराध धारा 294, 506, 186,353 अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया और सरपंच प्रतिनिधि अश्वनी ग्रितलहरें को न्यायालय पेश किया गया।