Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

आकर्षक आतिशबाजी के साथ मैनपुर में रावण के पुतले का दहन

Burning of effigy of Ravana in Mainpur with attractive fireworks

मैनपुर । तहसील मुख्यालय मैनपुर सहित अंचलों  में असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक विजयादशमी का पर्व बड़े हर्षोल्लास एवं रावण के प्रतिमूर्ति पुलता दहन कर मनाया गया, जहां सुबह से ही ग्रामीण अंचलो मे विजयदशमी पर्व का उत्साह जोश उमंग देखने को मिल रहा था।

Burning of effigy of Ravana in Mainpur with attractive fireworks man

मैनपुर नगर स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंच स्थल में प्रतिवर्ष अनुसार भगवान रामचंद्र पर आधारित रामलीला का मंचन कलाकारो द्वारा करीब एक घंटे तक किया गया जिसके बाद लोगो की विशाल उपस्थिति मे सार्वजनिक दुर्गा मंच प्रागंण मे 25 फीट उंचे रावण के पुतले का जोरदार आतिशबाजी के साथ दहन कर श्री रामचंद्र भगवान के जयकारे लगाये गये।  इस अवसर पर दुर्गा मंच मे लोगो की विशाल उपस्थिति दोपहर रावण के पुतले का साज सजावट के साथ शुरू हुआ जहां रावण के पुतले का देर शाम जोरदार रंग बिरंगी आतिशबाजी के साथ दहन करते किया गया।  रावण दहन करते हुए लोग एक दूसरे को सोनपत्ता देकर दशहरे पर्व की शुभकामनाएं दी।  इस अवसर पर अंचल भर के लोग मैनपुर सार्वजनिक दुर्गा मंच मे उपस्थित होकर रावण दहन व आतिशबाजी का भरपुर लुफ्त उठाया, ग्राम भाठीगढ़, नवमुड़ा, बरदूला, बोईरगांव, गिरहोला मे मेला का आयोजन किया गया, वहीं इस पूरे विजयदशमी पर्व पर पुलिस के जवान पुरी मुस्तैदी के साथ कार्यक्रम स्थलो पर अपनी निगरानी बनाये रखे थे थाना प्रभारी संतोष भुआर्य दल बल के साथ शांति व्यवस्था बनाए रखने मुस्तैद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *