आकर्षक आतिशबाजी के साथ मैनपुर में रावण के पुतले का दहन
मैनपुर । तहसील मुख्यालय मैनपुर सहित अंचलों में असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक विजयादशमी का पर्व बड़े हर्षोल्लास एवं रावण के प्रतिमूर्ति पुलता दहन कर मनाया गया, जहां सुबह से ही ग्रामीण अंचलो मे विजयदशमी पर्व का उत्साह जोश उमंग देखने को मिल रहा था।
मैनपुर नगर स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंच स्थल में प्रतिवर्ष अनुसार भगवान रामचंद्र पर आधारित रामलीला का मंचन कलाकारो द्वारा करीब एक घंटे तक किया गया जिसके बाद लोगो की विशाल उपस्थिति मे सार्वजनिक दुर्गा मंच प्रागंण मे 25 फीट उंचे रावण के पुतले का जोरदार आतिशबाजी के साथ दहन कर श्री रामचंद्र भगवान के जयकारे लगाये गये। इस अवसर पर दुर्गा मंच मे लोगो की विशाल उपस्थिति दोपहर रावण के पुतले का साज सजावट के साथ शुरू हुआ जहां रावण के पुतले का देर शाम जोरदार रंग बिरंगी आतिशबाजी के साथ दहन करते किया गया। रावण दहन करते हुए लोग एक दूसरे को सोनपत्ता देकर दशहरे पर्व की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अंचल भर के लोग मैनपुर सार्वजनिक दुर्गा मंच मे उपस्थित होकर रावण दहन व आतिशबाजी का भरपुर लुफ्त उठाया, ग्राम भाठीगढ़, नवमुड़ा, बरदूला, बोईरगांव, गिरहोला मे मेला का आयोजन किया गया, वहीं इस पूरे विजयदशमी पर्व पर पुलिस के जवान पुरी मुस्तैदी के साथ कार्यक्रम स्थलो पर अपनी निगरानी बनाये रखे थे थाना प्रभारी संतोष भुआर्य दल बल के साथ शांति व्यवस्था बनाए रखने मुस्तैद थे ।