मैनपुर में आकर्षक आतिशबाजी के साथ रावण के पुतले का दहन
- शेख हसन खान, गरियाबंद
गरियाबंद। तहसील मुख्यालय मैनपुर सहित विकास खंड क्षेत्र मे असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक विजयादशमी का पर्व बड़े हर्षोल्लास एवं रावण के प्रतिमूर्ति पुलता दहन कर मनाया गया, जहां सुबह से ही ग्रामीण अंचलो मे विजयदशमी पर्व का उत्साह जोश उमंग देखने को मिल रहा था।
मैनपुर नगर स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंच स्थल मे प्रतिवर्ष अनुसार रामलीला का मंचन कलाकारो द्वारा करीब एक घंटे तक किया गया जिसके बाद लोगों की विशाल उपस्थिति मे सार्वजनिक दुर्गा मंच प्रागंण मे 25 फीट उंचे रावण के पुतले का जोरदार आतिशबाजी के साथ दहन कर श्री रामचंद्र भगवान के जयकारे लगाये गये।
इस मौके पर प्रमुख रूप से सरपंच बलदेव राज ठाकुर,किसन नागेश,दिलवर पटेल, अध्यक्ष कृष्ण कुमार पटेल, बप्पी सचदेवा, गौतम सेन,थानू पटेल, शेख हसन खान, हिमांशु रामटेक, गिरीश नागेश,लखन साहू, गुलशन साहू, विरेन्द्र श्रीवास्तव, धनेश्वर पटेल,नोके लाल ध्रुव,नरेश सिन्हा, दीपक यादव, हरिश्वर पटेल, गोविन्द पटेल,हुकूम कश्यप, कांति पटेल,आर डी कुशवाहा, मनीष पटेल, आशीष गुप्ता, चिरंजीवी साहू, रजनीश गुप्ता, निखिल जगत, गुमान पटेल, राहुल यादव, बाबूलाल साहू सहित पूरे क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे,