Recent Posts

October 18, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

उद्योगपति बी के बिड़ला अब नहीं रहे

मुंबई।  देशभर में इस समय शोक है। क्योंकि अब  उद्योगपति और कुमार मंगलम बिड़ला के दादा बंसत कुमार बिड़ला बी  के बिड़ला का मुंबई में बुधवार को निधन हो गया। बिड़ला 98 वर्ष के थे। सूत्रों ने कहा कि उन्होंने कई कारोबारी पहलों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने अपने काम की शुरुआत केसोराम इंडस्ट्रीज के चेयरमैन के रूप में की थी।

Businessman BK Birla

आनलाइन मौजूद एक प्रोफाइल के मुताबिक , बिड़ला ने विशेष रूप से कपास , विस्कोस , पॉलिस्टर और नायलॉन धागा , कागज , शिंिपग , पारदर्शी कागज ,  सीमेंट , चाय , कॉफी , इलायची , रसायन , प्लाईवुड जैसे क्षेत्रों में अवसरों का फायदा उठाया। कुमार मंगलम बिड़ला के पिता आदित्य विक्रम बिड़ला बी के बिड़ला के एकलौते बेटे थे। उनका निधन 1995 में हो गया। बिड़ला सेंचुरी टेक्सटाइल्स एंड इंडस्ट्रीज के चेयरमैन थे और 15 वर्ष की आयु से कारोबार में सक्रिय थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *