SP का रिश्वत लेते व्यापारी ने वीडियो वायरल किया, कुछ घंटे बाद गोली लगने से मौत
1 min read- महोबा, उत्तर प्रदेश
महोबा जिले के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार द्वारा रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल पर कुछ घंटे बाद गोली लगने से घायल क्रशर व्यवसायी की kanpur की रीजेंसी अस्पताल में इलाज के दौरान रविवार रात मौत हो गयी।
खुलेआम रिश्वत मांगने और अन्य भ्रष्टाचार के आरोप में हाल में निलंबित किए गए महोबा के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार के खिलाफ छह लाख रुपये की रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल करने के कुछ घंटे बाद मंगलवार को करीब ढाई बजे क्रशर व्यवसायी इन्द्रकांत त्रिपाठी (44) संदिग्ध परिस्थिति में गोली लगने से घायल अपनी कार में मिले थे।
गौरतलब है कि क्रशर व्यवसायी इन्द्रकांत को गोली लगने के मामले में रविकांत त्रिपाठी की तहरीर पर शुक्रवार की शाम कबरई थाने में निलंबित पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार, कबरई थाने के निलंबित थानाध्यक्ष देवेन्द्र शुक्ला और पत्थर खनन के विस्फोटक सामाग्री व्यवसायी ब्रम्हदत्त एवं सुरेश सोनी के खिलाफ जबरन धन वसूली (386), हत्या का प्रयास (307), साजिश रचना (120बी) एवं भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा-7/8 का मुकदमा दर्ज हुआ था और शनिवार को अपर पुलिस महानिदेशक प्रेम प्रकाश भी घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे थे।
- इन्द्रकांत के बड़े भाई रविकांत त्रिपाठी ने बताया कि गले में गोली लगने से घायल उसके छोटे भाई की रविवार शाम करीब सात बजे कानपुर की रीजेंसी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सुरक्षित कर लिया है।