Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जनता की आवाज बन सांसद में फिर से दाहड़ेंगे राहुल गांधी – रामकृष्ण ध्रुव

  • शेख हसन खान, गरियाबंद

मैनपुर । लोकसभा द्वारा राहुल गांधी की सदस्यता बहल किये जाने का कांग्रेस ने स्वागत किया है शहर कांग्रेस कमेटी मैनपुर के अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव ने कहा देश की जनता की मुखर आवाज एक बार फिर से लोकसभा में गुंजेगी अब मोदी सरकार को अडानी के हिडनबर्ग घोटाले से लेकर मणिपुर मामले में राहुल गांधी के सवालों का जवाब देना होगा। देश की जनता के सामने आज भी यह सवाल कौंध रहा है कि आखिर अडानी के खिलाफ सांसद में आवाज उठाते ही राहुल गांधी की सदस्यता खत्म करने का षड्यंत्र क्यो रचा गया ?

श्री रामकृष्ण ध्रुव ने कहा कि हिडनबर्ग खुलासे के लंबा समय बित जाने के बावजूद अब तक न कोई एफआईआर न किसी तरह की जाॅच का आदेश ? आखिर मोदी सरकार मौन क्यो है हिडनबर्ग के रिपोर्ट में उजागर आर्थिक अनियमितता, मनी लाॅड्रिंग, ब्लैक मनी और विदेशो में फर्जी सेल कंपनियो बनाकर किये जा रहे फर्जीवाड़े पर मोदी सरकार चुप बैठी है।