हर साल दो करोड युवाओं को नौकरी देने का वादा कर केन्द्र की मोदी सरकार उल्टा नौकरी छीन रही है – पंकज मांझी
- प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर मैनपुर ब्लाॅक में युवा कांग्रेस ने मनाया बेरोजगार दिवस
मैनपुर – गरियाबदं जिले के आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर क्षेत्र में आज युवा कांग्रेस द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया और जगह जगह कार्यक्रम आयोजित कर केन्द्र के मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी किया गया। मैनपुर विकासखण्ड के अंतर्गत ब्लाॅक युवा कांग्रेस अमलीपदर द्वारा आज प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के अवसर पर ग्राम अमलीपदर में अनोखा प्रदर्शन किया गया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी किया गया।
इस दौरान ब्लाॅक युवा कांग्रेस अमलीपदर के अध्यक्ष पंकज मांझी ने केन्द्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि देश में युवाआें की हालत दयनीय है। पढे लिखे होने के बावजूद देश में युवाआें को रोजगार के लिए भटकना पड़ रहा है, जबकि चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा घोषणा किया गया था कि हर वर्ष दो करोड युवाओं को नौकरी दी जायेगी। उल्टा जब से देश में भाजपा की सरकार आई है। नौकरियाॅ छीन लिया जा रहा है। इसलिए आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस को युवा कांग्रेस द्वारा पुरे देश में बेरोजगार दिवस के रूप मे मनाया जा रहा है।
इस मौके पर प्रमुख रूप से रूपेन्द्र कुमार सोम, गणेशराम निषाद, कृष्ण कुमार ध्रुव, ओंकार नागेश, गोंविद नागेश, रेख कुमार, नरसिंह नेताम, खेमसिंह, लोकेश साहू, हरिश्वर साहू, धनमती यादव, निर्मला, वही मैनपुर नगर में भी युवा कांग्रेस अध्यक्ष शाहिद मेमन के नेतृत्व में आज अंतराष्ट्रीय बेरोजगार दिवस मनाया गया है और केन्द्र के भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया गया।