Recent Posts

October 22, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मोबाइल से मीठे-मीठे बात कर प्रेमी ने युवती को फंसाया अपने प्रेमजाल में और दोस्त के साथ मिलकर की प्रेमिका की हत्या

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • मामला गरियाबंद जिले के बिन्द्रनवागढ़ चौकी क्षेत्र का, आरोपी को जेल

गरियाबंद-मोबाईल में बातचीत करते हुआ प्यार दो माह के भीतर ही प्रेमी ने प्रेमिका को अपने प्रेमजाल में फंसा कर जंगल में ले जाकर दुष्कर्म करने लाग प्रेमिका के द्वारा मना करने पर प्रेमी ने प्रमिका के गला दबाकर हत्या किया और मोटर सायकल के सहारे लाश को लाकर कुंए में डाल दिया। यह सनसनी खेज मामले का खुलासा गरियाबंद जिले पुलिस ने किया है साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 17.अक्टूबर .2024 को प्रार्थिया सुभेदी ओटी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी 18 वर्षीय लड़की कुमारी सुरेखा ओटी जो दिनांक 16.अक्टूबर .2024 घर से बिना बताए कही चली गई है कि सूचक के रिपोर्ट पर गुमइंसान कमांक 24/24 कायम कर गुम इंसान के पतासाजी में लिया गया।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए गरियाबंद पुलिस कप्तान निखिल आशोक कुमार राखेचा के द्वारा प्रकरण की गुमशुदा की पतासाजी हेतु गरियाबंद अति0 पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र चंद्राकर व एस. डी.ओ.पी. मैनपुर बाजीलाला सिंह को निर्देश दिया गया था। जिसके परिपालन में गुमशुदा की पतासाजी हेतु पुलिस टीम गठीत कर जांच किया गया। जांच दौरान 18 अक्टूबर को ग्राम बोईरगांव कुवंर सिह के खेत तरफ प्रेम बाई खेत कुआ घुमने गयी तो कुवंर सिंह के खेत के कुआ को झांक कर देखी तो एक युवती की शव कुआ के पानी में तैरता मिला। लाश को कुआं से निकाल कर देखने पर सुरेखा ओटी होना पाया गया। चौकी बिन्द्रानवागढ के द्वारा मर्ग कायम कर शव पंचनामा कार्यवाही में लिया गया जांच दौरान मृतिका के शव का पोस्टमार्डम करवाया गया। प्रकरण में प्रथम दृष्टिया हत्या का पाये जाने से अज्ञात आरोपी के विरूद्ध हत्या का अपराध क्रमांक 93/24 पंजीबद्ध कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान संदेही आरोपी बालाराम मलिक पिता जयनन मलिक उम्र 22 साल ग्राम कटिगपानी थाना धरमबांध जिला नुवापाड़ा ओड़िसा एवं धनीराम नेताम पिता दासुराम उम्र 30 साल ग्राम मडुवापथरा थाना पीपलछेड़ी गरियाबंद से पूछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया गया जिन्होंने अपने -अपने मेमोरण्डम कथन में बताया कि आरोपी बालाराम मलिक का मृतिका के साथ दो माह से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिससे मोबाइल से बात-चीत करता था।

सुरेखा ओटी बार बार शादी करने की बात करती थी, जिससे परेशान होकर दिनांक 15.10.24 को सुरेखा ओटी को फोन कर बुलाया जिस पर सुरेखा के बताये स्थान परियाबाहरा रोड़ में हिरो पेशन मोटर सायकल से गये तब करीबन रात्रि 09 बजे सुरेखा अपनी सहेली के साथ आने पर बालाराम ने सुरेखा को जंगल में ले गया जंगल में शारीरिक दुष्कर्म करने लगा। तब मृतिका के द्वारा मना करने पर आरोपी बालाराम के द्वारा जबरदस्ती शारीरिक दुष्कर्म कर हत्या करने की नियत से मृतिका के छाती को दोनों घुटनों से तथा गाला को दोनों हाथ से दबाकर हत्या करने के बाद मृतिका को मोटर सायकल से ले जाकर फेंक दिया।