Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

विद्यार्थियों से झूठ एवं फरेब का त्याग कर निष्ठा से शिक्षा ग्रहण करने का आह्वान

Haryana-Citizen-Union

राउरकेला। हरियाणा नागरिक संघ (हनासं) द्वारा संचालित बिसरा डाहर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर (एसवीएम) का 38 वां स्थापना दिवस स्कूल परिसर में धूमधाम से मनाया गया। बतौर मुख्य अतिथि सीए व एओएल के  वरीय प्रशिक्षक बीडी शिवहरे ने कहा कि इस स्कूल में सीए परीक्षा केंद्र के रूप में चुना जाना गर्व का विषय है। उन्होंने विद्यार्थियों को झूठ एवं फरेब का त्याग कर निष्ठा से शिक्षा ग्रहण करने की नसीहत दी, साथ ही प्लास्टिक का बहिष्कार करने के साथ स्वच्छ भारत अभियान में शामिल होने का  आग्रह किया और पानी का महत्व समझाया।

Haryana-Citizen-Union

हनासं के अध्यक्ष रमेश अग्रवाल बरसुआंवाले ने सभी को रथयात्रा की शुभकामना देने के साथ कहा कि शहर के बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए हनासं के संस्थापकों ने 4 जुलाई1982 को इस स्कूल का शुभारंभ किया था। उन्हीं पूवर्जों के सपनों को साकार करने गरीब बच्चों को निश्शुल्क में शिक्षा प्रदान करना उनकी प्राथमिकता है।अपने दो सालों के कायर्काल में मौजूदा समय में हो रहे शिक्षा क्षेत्र के बदलाव के मद्देनजर तकनीक के जरिये विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्रदान कराने का भरोसा दिया। जो जिम्मेदारी मिली है वे हमेशा समाज के हित के लिए कार्य करेंगेयनई कमेटी में पहली बार चार महिलाओं (माता अन्नपूर्णा) की भागीदारी के साथ उनकी कमेटी में डॉक्टर, सीए जैसे लोग शामिल होने के कारण उनकी टीम पूर्ण लग रही है।आगामी दिनों में एक इंजीनियर को भी टीम में शामिल किया जाएगा।स्कूल हर साल सौ फीसद परिणाम लाने पर स्कूल के प्राचार्य, शिक्षक और शिक्षिकाओं का आभार जताया। संस्थापक सदस्य तथा ट्रस्टी बिहारीलाल रतेरिया की मौजूदगी पर भी हर्ष जताया। अन्यों में हनासं उपाध्यक्ष डॉ सुरेश बंसल, सचिव अधिवक्ता राजेश अग्रवाल, सहसचिव चंद्रेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष सीए पंकज गुप्ता तथा कायर्कारिणी सदस्यों में सीए संजय मित्तल, सीए संदीप अग्रवाल, राधेश्याम बरेलिया, आशीष अग्रवाल, रोहतास गर्ग, राजीव जिदल, अजय गोयल, अशोक कुमार अग्रवाल, शंशू प्रसाद सिघल, हेमलता पसारी, आशा बरेलिया, सरीता अग्रवाल, किरण बंसल उपस्थित थे।साथ ही पूर्व अध्यक्ष मनोज रतेरिया, पूर्व सचिव सीताराम गोयल भी उपस्थित थे।प्राचार्य जोयदीप दत्ता ने स्वागत भाषण दिया।अतिथियों ने स्कूल के शिक्षक बीके प्रधान, चितरंजन दास तथा प्रशासनिक कमर्चारी हाना कन्डुलाना को सम्मानित किया। इस साल सीबीएसई परीक्षा में 90 फीसद से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी तजिदर सिंह, अभिषेक चौधरी, सौरभ कुमार गोयल तथा जतीन अग्रवाल को अतिथियों ने पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका सुस्मिता ब्रह्मा एवं संतोषी राय ने जबकि धन्यवाद ज्ञापन शिक्षिका एस भारती ने किया। अंत में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *