Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

नए राशन कार्ड बनाने आज से आवेदन, पंचायतों व निकायों में लगेंगे शिविर

Camps to be organized in Panchayats and bodies from today to form new Ration Card

58.54 लाख राशन कार्डों का होगा नवीनीकरण
रायपुर। छत्तीसगढ़ में पुराने राशन कार्डों के नवीनीकरण की प्रक्रिया 15 जुलाई से शुरू होगी। नए राशन कार्ड के आवेदन के लिए सभी ग्राम पंचायतों व नगरीय निकायों के वार्ड में शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जहां 29 जुलाई तक आवेदन जमा करना होगा। इस अभियान के तहत राज्य के 58।54 लाख राशन कार्डों का नवीनीकरण किया जाएगा।

Camps to be organized in Panchayats and bodies from today to form new Ration Card
खाद्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक राज्य शासन ने वर्तमान में प्रचलित सभी राशन कार्डों के नवीनीकरण का निर्णय लिया है। सभी राशन कार्डधारकों से अपील की गई है कि वे अपने राशन कार्डों का नवीनीकरण कराएं और नवीन राशन कार्ड प्राप्त करें। नए राशन कार्ड का वितरण ग्राम पंचायत और नगरीय निकाय के वार्डों में एक से आठ सितंबर के दौरान आयोजित होने वाले राशन कार्ड वितरण शिविर में किया जाएगा।

  • सिर्फ एक पन्ने का आवेदन

अधिकारियों ने बताया कि राज्य शासन द्वारा राशन कार्ड नवीनीकरण की प्रक्रिया का सरलीकरण किया गया है। नवीनीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेजों में केवल एक पन्ने के आवेदन पत्र में आवश्यक जानकारी प्रस्तुत करना होगा। आवेदन के साथ मुखिया के दो पासपोर्ट फोटो, आधार कार्ड व बैंक खाता की फोटोकॉपी लगाकर आवेदन ग्राम पंचायत या नगरीय निकाय के वार्ड में जमा किया जा सकता है।

  • नि:शुल्क मिलेगा राशन कार्ड

आवेदन पत्र व राशन कार्ड दोनों राशन कार्ड धारकों को नि:शुल्क प्राप्त होंगे। नए राशन कार्ड जारी होने तक राशनकार्डधारियों पुराने राशन कार्ड पर ही राशन सामग्री प्राप्त होती रहेगी। नया राशन कार्ड प्राप्त करते समय ही उन्हें अपना पुराना राशन कार्ड जमा करना होगा। हितग्राहियों से कहा गया है कि नया राशन कार्ड प्राप्त होते तक अपना पुराना राशन कार्ड अपने पास रखें तथा इसे कहीं भी जमा न करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *